[gtranslate]
Country

टिक टॉक बैन की फिर उठी मांग, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

टिक टॉक बैन की फिर उठी मांग, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

यूट्यूब वर्सेस टिक टॉक मुद्दे में आपने दो नाम जरूर सुने होंगे- कैरी मिनाटी और आमिर सिद्दिकी। कैरी मिनाटी ने आमिर सिद्दिकी जैसे कई टिक टॉकर्स को उनके कॉन्टेंट को लेकर रोस्ट किया था। कैरी मिनाटी की यह वीडियो जबरदस्त हिट साबित हुआ था। इसी मुद्दे के बीच अब आमिर सिद्दिकी के भाई फैज़ल सिद्दिकी मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर फैज़ल का एक टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन पर आरोप लगा है कि वह ‘एसिड अटैक’ को ग्लोरिफाई करते दिखे हैं। जैसे ही वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इसके खिलाफ टिक टॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की।

फैज़ल सिद्दिकी टिक टॉक ऐप के एक्टिव यूज़र्स में से एक हैं, जिन्हें 13.4 मिलियन यूज़र्स इस ऐप पर फॉलो करते हैं। यूट्यूब वर्सेस टिक टॉक मुद्दे के बीच उनका एक पुराना वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखे हैं। वीडियो में इसे तेज़ाब के तौर पर दिखाया गया है। देखते ही देखते ट्विटर पर #BanTiktok और #FaizalSiddiqui ट्रेंड होने लगा। लोग वीडियो के जरिए ऐप बैन की मांग करने लगे।

मुद्दा गर्माता देख राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने तुरंत टिक टॉक की से इस वीडियो को हटाने की मांग की। यही नहीं वीडियो बनाने वाले टिक टॉकर के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। यह पहली बार नहीं है जब टिक-टॉक पर बैन लगाने की मांग ने ज़ोर पकड़ा है। इससे पहले मद्रास हाई-कोर्ट ने अश्लील सामाग्री परोसे जाने के आरोप में इस ऐप पर बैन लगाया था। लेकिन बाद में आर्थिक तंगी का हवाला देकर इसे ऐप पर से बैन हटा लिया गया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने टिक-टॉक इंडिया के अनुज भाटिया को शिकायत पत्र लिखकर कहा है कि एक ट्विटर पोस्ट में टिक टॉक वीडियो दिखा है, जिसमें एक शख्स महिलाओं के खिलाफ हिंसा करते नज़र आ रहा है। तुरंत इस वीडियो को ऐप से हटाया जाए और वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD