[gtranslate]
Country

इस बार राम मंदिर और राफेल की झांकियां भी हो सकती है गणतंत्र दिवस परेड में 

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह खास होने वाला है। कारण की राजपथ पर निकलने वाली परेड में  राम मंदिर के मॉडल सहित कई झांकियां  शामिल हो सकती हैं । रक्षा मंत्रालय विभिन्न प्रदेशों की झांकियों को जल्द मंजूरी देनी की तैयारी में है।सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश से अयोध्या की झांकी का प्रस्ताव किया गया है। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर अयोध्या थीम पर आधारित होगी। इस झांकी में अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव भी दर्शाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, झांकी के दौरान अयोध्या में होने वाली अनवरत रामलीला के मंचन का दृश्य होगा।

इसके अलावा राफेल लड़ाकू विमान को भी परेड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इसी साल राफेल लड़ाकू विमान का दो जत्था फ्रांस से भारत आया है।

इस  72वें गणतंत्र दिवस समारोह में खास बात यह है कि इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  भी शिरकत करेंगे। ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में  एक  बयान जारी करते हुए जॉनसन के भारत आने की पुष्टि की है। 28 वर्षों में यह  पहली बार होगा जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगे।

बीते 28 सालों में भारत के रिपब्लिक डे परेड में ब्रिटेन के किसी प्रधानमंत्री ने हिस्सा नहीं लिया है।  इससे पहले वर्ष  1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर भर के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे।

बता दें कि पिछले महीने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने बोरिस जॉनसन के जल्द ही भारत का दौरा करने का इशारा किया  था। हालांकि अब जॉनसन के भारत आने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

पीएम मोदी ने दिया था न्योता

दरअसल, 27 नवंबर को पीएम मोदी  और बोरिस जॉनसन के बीच फोन पर  बातचीत हुई थी, जिसमें कोरोना महामारी, क्लाईमेट चेंज, भारत- यूके संबंधों, व्यापार और निवेश के बारे में चर्चा की गई।  इस दौरान पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को रिपब्लिक डे परेड  में शामिल होने का न्योता भी दिया था। हालांकि उस वक्त उन्होंने इसके बारे में कोई जवाब नहीं दिया था।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 नवंबर को ही ट्वीट कर कहा, ‘अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के महत्वाकांक्षी रोड-मैप पर अपने मित्र और यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक शानदार चर्चा की, जिसमें हम सभी क्षेत्रों व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लड़ाई लड़ने के लिए सहमत हुए हैं।

बता दें कि एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल कोरोना संक्रमण के बीच अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था। राम मंदिर निर्माण बीजेपी के घोषणा पत्र में रहा है। पार्टी राम मंदिर का निर्माण अपनी सरकार की उपलब्धि मानती है। इतना ही नहीं राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर विपक्ष ने कई आरोप लगाए, बावजूद सरकार पीछे नहीं हटी। हाल ही में इसे वायुसेना में शामिल किया गया है ।

पिछले साल के गणतंत्र दिवस की परेड में चिनूक (Chinook) और अपाचे (Apache) हेलीकॉप्टर आकर्षण का मुख्य केंद्र थे। ये दोनों हेलीकॉप्टर पहली बार फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिए। अमेरिका में बना ‘चिनूक’ हेलीकॉप्टर को पिछले साल यानी मार्च 2019 में वायुसेना में शामिल किया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD