देश करीब दो साल से कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस महामारी से अब तक देशभर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है जबकि करोङों लोग इस संक्रमण से संक्रमित हुए। यह वायरस हर रोज नए रूप धारण कर रहा है। जिससे ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।कई देशों में तो तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है और कई देशों को कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है। इस बीच भारत में भी जहां एक ओर देशभर में स्कूल , कॉलेज , सिनेमाघर , शॉपिंग माल , जिम और वीकेंड लॉकडाउन सब खोल दिए गए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज दो सितंबर को दो महीने बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले आए हैं जबकि 509 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 89 हजार 583 है।
यह भी पढ़ें : WHO की चेतावनी के बावजूद भारत में कोरोना के प्रति लापरवाही
देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह बढ़कर 4 लाख 39 हजार 529 हो गई है । कोरोना के मामलों में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बढ़ोतरी ने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों को त्यौहार के मौसम में सावधान रहने के लिए कहा है। सरकार सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाएं ।
केरल में बीते 24 घंटे में आए 32 हजार नए मामले
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।