कोरोना महामारी का खौफ लोगों के भीतर इस कदर बैठ गया है कि चोर भी अपने काम को अंजाम देते वक्त कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं।किसी घर या दुकान में घुसने से पहले वे कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम कर लेते हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां चोर एक ज्वैलरी शॉप में हाथ साफ करने के लिए बाकायदा पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) से लैस होकर गए। चोर शॉप से 780 ग्राम सोने के गहने ले जाने में सफल रहे।
पुलिस के मुताबिक शॉप के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक के जैकेट और ग्लव्स पहनकर शॉप में आए। वे दीवार तोड़कर शॉप में घुसे और कीमती ज्वैलरी लेकर चलते बने।चोरी के वक्त उन्होंने अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा है।
– दाताराम चमोली