[gtranslate]
Country

क्वारनटीन सेंटर के लिए चुनौती बना ये युवक, 40 रोटी और कई प्लेट चावल है इसका खुराक

क्वारनटीन सेंटर के लिए चुनौता बना ये युवक, 40 रोटी और कई प्लेट चावल है इसका खुराक

बिहार के बक्सर से अनोखा मामला सामने आया है जहां क्वारनटीन सेंटर में रह रहे एक युवक की भूख ने सबको हैरत में डाल दिया। और क्वारनटीन सेंटर के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। क्वारनटीन सेंटर में रह रहा यह युवक बाहर चर्चा का केंद्र बना हुआ है । युवक का नाम है अनूप ओझा जो मझवारी क्वारनटीन सेंटर में है। वह अकेले ही दस लोगों का खाना खा जाता है। उसकी नाश्ते की खुराक में 40 रोटी और कई प्लेट चावल होते हैं। युवक आजकल अपने खाने को लेकर चर्चा में है।

क्वारनटीन सेंटर को युवक के लिए भरपेट भोजन का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा था। युवक के लिए खाने का इंतजाम करना क्वारनटीन सेंटर की देखरेख में जुटे लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अनूप ओझा के ज्यादा मात्रा में खाना खाने की बात पर उस क्वारनटीन सेंटर के लोग बताते हैं कि क्वारनटीन सेंटर में जब खाना बनता है तो ज्यादातर खाना कम पड़ जाता है। अनूप अकेले कभी-कभी दस लोगों का कहना खा जाते हैं। जिसकी वजह से दोबारा खाना बनाने की मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे लोग उनको दबी जुबान में क्वारनटीन सेंटर का कुंभकर्ण भी कहते हैं।

क्वारनटीन सेंटर के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले खाने में लिट्टी बनी थी। 60 लिट्टी के खाने के बाद भी अनूप का पेट नहीं भरा। दरअसल, अनूप के पेट की भूख ने ऐसा तहलका मचा दिया है कि ये दस लोगों का खाना एक साथ खा जाते हैं। अनूप स्वयं स्वीकार करते हैं कि वो 30-32 रोटी से नाश्ता करते हैं फिर एक दिन अकेले ही 25 लिट्टी खा गए थे। लॉकडाउन लगने की वजह से घर वापस आए तो क्वारनटीन सेंटर में 14 दिन के लिए रख दिया गया। क्वारनटीन सेंटर में उनकी भूख के लिए खाने का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। बहरहाल, अनूप ओझा की खाने की कहानी की चर्चा अब पूरे बक्सर के लिये कौतूहल का विषय बनी हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD