1 जून से कुछ अहम बदलाव हो रहे हैं। तकनीक के मामले में भी इसमें कई बदलाव किए गए हैं। यूजर्स को 1 जून से होने वाले बदलावों के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं 1 जून से क्या-क्या बदलाव होंगे।
1 जून से बंद हो जाएगी गूगल की खास सर्विस
Google 1 जून से बड़े बदलाव करेगा। 1 जून से गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं होंगी गूगल के मुताबिक हर जीमेल यूजर को 15 जीबी स्पेस दिया जाएगा। इस स्थान में Gmail ईमेल के साथ फ़ोटो भी शामिल हैं। इसमें Google डिस्क पर फ़ोटो, वीडियो और अन्य फ़ाइलें शामिल हैं। अगर आप 15 जीबी से ज़्यादा जगह चाहते हैं, तो आपको Google One की सदस्यता लेनी होगी. अतिरिक्त 100 जीबी स्टोरेज स्पेस के लिए 130 रुपये प्रति माह और प्रति वर्ष 1300 रुपये खर्च होंगे।
YouTube से पैसे कमाने वालों को देना होगा टैक्स
YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना एक आसान तरीका हो गया है। अब ऐसे लोगों को यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा। YouTube ने युनाइटेड स्टेट्स के बाहर YouTube निर्माताओं से कर एकत्र करने का निर्णय लिया है। जैसे केवल युनाइटेड स्टेट्स के विचारों पर टैक्स लगाया जाएगा। यह नियम 1 जून से लागू होगा।
जियो और आईटेल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर A23 Pro 4G लॉन्च किया है। फोन की बेस प्राइस 4,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि यूजर्स को फोन की खरीदारी पर 3,000 रुपये का रिचार्ज बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को अलग-अलग वाउचर के रूप में 3,000 रुपये का रिचार्ज बेनिफिट मिलेगा। इसे रिडीम करने के लिए यूजर्स को 249 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा। आईटेल ए23 प्रो 4जी स्मार्टफोन की बिक्री 1 जून से शुरू होगी। फोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर, माई जियो स्टोर, Reliancedigital.in और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च किया जाएगा
भारत में PUBG Mobile को रीब्रांडेड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। यह गेम लॉन्च होने से पहले से ही लोकप्रिय है।गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store से शुरू हो गया है। अब यह लॉन्च के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राफ्टन गेम के 18 जून को रिलीज होने की उम्मीद है।
Also read :बंद नहीं होंगे Facebook, Google, कंपनियों ने दिखाई नियम लागू करने की तत्परता