शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समाज के आम लोगों से लेकर धर्म गुरुओं तक ने मोर्चा खोल दिया है। किसी ने उनके सिर पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित कर डाला है तो कोई उन्हें पागल करार दे रहा है। मुस्लिम समाज की महिलाएं तक उनके विरोध में आ चुकी हैं। दरअसल, रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। रिजवी ने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने बताते हुए कहा है कि ये आयतें कुरान में पैगंबर मोहम्म्द के बाद शामिल की गई हैं। लिहाजा इन्हें कुरान से हटाया जाना चाहिए।
वसीम रिजवी के याचिका दायर करने के बाद मुस्लिम समाज में जबर्दस्त आक्रोश है। इस बीच राहत मोलाई कौमी एकता संगठन की ओर से मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने वसीम रिजवी का सिर काटककर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। इसी तरह लखनऊ में रिजवी के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर की मांग की गई। कई मौलानाओं में अपने समर्थकों संग रिजवी के घर के बाहर कुरान की तिलावत भी की। खास बात यह है कि रिजवी के खिलाफ तहरीर बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता अमील शमसी ने दी है। पुराने लखनऊ में भी महिलाएं रिजवी के पोस्टर फूंक चुकी हैं।
शिया और सुन्नी दोनों ही मुस्लिम समाजों के धर्म गुरु रिजवी से खफा हैं। मजहबी जज्बातों से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए रिजवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका को खारिज करने की भी अपील हो रही है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कुरान-ए-पाक अल्लाह की सबसे पवित्र किताब है। कुरान किसी इंसान पर नहीं, बल्कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर नाजिल किया गया था। 26 आयतों को तो छोड़ दीजिए, कुरान-ए-पाक से एक हर्फ, जेर, ज़बर की भी तब्दीली नहीं कर सकता। इमाम-ए-जुमा व शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने वसीम रिजवी को इस्लाम का दुश्मन करार देते हुए कहा कि वसीम रिजवी का इस्लाम और शिया समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। वह चरमपंथी और मुस्लिम विरोधी संगठनों के एजेंट हैं।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान अल्लाह की किताब है, किसी के घर की लिखी हुई नहीं, जो इसमें रद्दो-बदल की जाए। जबकि दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि वसीम अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। उनका मकसद समाज को लड़ाना है।