गत दिनों जारी हुई एक वेब सीरीज की फिल्म ने अब मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी है। इस वेब सीरीज में एक मुख्य किरदार लता और कबीर को एक मंदिर में किस ( चुंबन ) करते दिखाया गया है। यह किसिंग सीन है तो कुछ ही सेकंड का लेकिन इसने देशभर में राजनीति को गर्म कर दिया है। कारण यह है कि जहां यह किसिंग सीन फिल्माया गया है इसके बैकग्राउंड में मंदिर दिखाई दे रहा है। जिस पर वेब सीरीज पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही इसे धार्मिक दृष्टिकोण से भी भावनाओं को आहत करने वाला बताया जा रहा है।
अधिकतर लोगों को आपत्ति है कि प्रेमी प्रेमियों का किसिंग सीन मंदिर के पास दर्शाया गया है। फिलहाल इस मामले पर वेब सीरीज के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है । जबकि दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। वेब सीरीज की यह फिल्म “ए सूटेबल ब्वॉय” है। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया । फिलहाल यूजर्स इस वेब सीरीज का बायकॉट करने के साथ ही नेटफ्लिक्स के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं
यूजर्स का कहना है कि इस फिल्म में एक ऐसा सीन है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती है। और वह दृश्य हिंदू विरोधी है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर ” ए सूटेबल ब्वॉय” 30 अक्टूबर को रिलीज हुई थी । लेकिन एक महीने बाद अचानक यह फिल्म उस समय सुर्खियों में आ गई जब एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने इसके चुंबन दृश्य को लेकर विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया।
इस दृश्य पर फिलहाल देश की सियासत में भी उबाल आ गया है । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर 2 ट्वीट किए हैं। जिनमें उन्होंने कहा है कि एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ए सूटेबल बॉय नामक फ़िल्म जारी की गई है । इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं का हाथ करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद का परीक्षण करने को निर्देशित कर दिया है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि पुलिस अधिकारी फिलहाल इस विवाद पर विवादास्पद दृश्य की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद वह बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है । यहां यह भी बताना जरूरी है कि गौरव तिवारी नामक एक युवक ने रीवा में इस किसिंग सीन को लेकर न केवल आपत्ति जताई बल्कि एफआईआर दर्ज करवा दी है। जिसके बाद यह मामला काफी विवादास्पद हो गया है।