[gtranslate]
Country

शाहीन बाग पहुंची वार्ताकारों की टीम, मीडिया को किया गया बाहर

सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन दोनों की नियुक्ति मामले का हल निकालने के लिए किया गया है। वार्ताकारों ने सबसे पहले पत्रकारों से बात किया और उसके बाद जब वे प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे तो शाहीन बाग के लोगों ने उनका स्वागत तालियों से किया।

इसके बाद संजय हेंगड़े ने सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा उसे पढ़ा। शाहीन बाग पहुंचने के बाद साधना रामचंद्रन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत अच्छी रहेगी। हम सब नागरिक हैं एक दूसरे की बात सुनना जरूरी है और सुप्रीम कोर्ट भी यही चाहता है।

वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार हम प्रदर्शनकारियों से मिलने आए हैं। इनसे बात करेंगे। हम चाहते हैं कि मीडिया निजता का अधिकार बनाए रखे। वहीं वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने का अधिकार है। कोर्ट ने कहा है कि मिल-जुलकर इस का हल निकालना चाहिए।”

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम इस मसले का ऐसा हल निकालेंगे जो देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन जाएगा। प्रदर्शन करना आपका हक है। आप सभी की बात को हम सुनेंगे। फिलहाल वार्ताकारों की टीम ने मीडिया से कहा है कि वे फिलहाल वहां से चले जाएं। प्रदर्शनकारियों से बात करने के बाद मीडिया को सारी बातें बता दी जाएंगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें हम प्रदर्शन रोकने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन हमारी चिंता उस जगह को लेकर जहां प्रदर्शन चल रहा है, क्योंकि वहां ट्रैफिक बाधित हो रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD