देश में कोरोना का कोहराम जारी है। इस घातक वायरस के रोजाना मामले भले ही धीरे – धीरे कम आ रहे हैं जो देश के लिए राहत भरी खबर है लेकिन चिंता का विषय यह है कि रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। बीते दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से भी कम आए लेकिन तीन हजार के करीब लोगों ने इस जानलेवा वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया । देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 86 हजार 163 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले 44 दिनों में सबसे कम देखने को मिला है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 75 लाख 55 हजार 457 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 3 लाख 18 हजार 895 तक पहुँच चुकी है । सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहा है। पिछली बार 13 अप्रैल को सबसे कम 1 लाख 85 हजार 295 मामले सामने आए थे।
कहां कितनी मौतें
पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें : कोरोना मौतों के सरकारी आंकड़ों और वास्तविक आंकड़ो में बहुत बड़ा फर्क : NYT
महाराष्ट्र में 21 हजार 273 नए मामले सामने
महाराष्ट्र में कल 27 मई को 21 हजार 273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56 लाख 72 हजार 180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 92 हजार 225 हो गई। विभाग के मुताबिक 425 मौत के मामलों में से 267 मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं जबकि 158 मौत के मामले पिछले सप्ताह आए थे। इसके अलावा मृतकों की संख्या में 459 का और इजाफा हुआ है। ये आंकड़े विभिन्न नगर पालिकाओं और जिलों की ओर से जारी किए जाने के बाद जोड़े गए हैं। यानी मौत के आंकड़े में बुधवार २६ मई के मुकाबले कुल 884 का इजाफा हुआ है।
कर्नाटक : राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 214 नए मामले आये। जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई है। वहीं 476 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 31 हजार 459 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जो कि नए मामलों से ज्यादा है।नए मामलों में से सबसे ज्यादा 5 हजार 949 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं। यहां दिन में 6 हजार 643 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 273 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।
तमिलनाडु : बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 78 हजार हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हजार 289 हो गई।
चेन्नई : संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और यहां कल 2 हजार 779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 881 हो गई। वहीं इस शहर में अब तक 6 हजाए 723 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश : पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21 हजार 385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख 43 हजार 577 हो गई है । राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है।
बिहार :प्रदेश में इस महामारी के कल 2 हजार 568 नए मामले सामने आये जबकि 98 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4 हजार 943 हो गई है । विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7 लाख 897 हो गयी है। इनमें से 6 लाख 67 हजार 507 मरीज ठीक हो चुके हैं।
झारखंड :राज्य में कल कोरोना के 977 नए मामले आये तो वहीं 19 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4 हजार 910 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 34 हजार 35 हो गई है।