[gtranslate]
Country

कोटा में ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ पर बबाल , एक महीने के लिए धारा 144 लागू

देश में इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ फिल्म को लेकर संसद से सड़कों तक सियासत गरमाई हुई है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है। इस फिल्म को लेकर जो बबाल मच रहा है उसका आलम यह है कि  राजस्थान के कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

 

आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों जैसे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी आदि के साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मद्देनजर भीड़ के एकत्रीकरण, धरना प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाना आवश्यक है। आज  22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी। यानी एक महीने तक कोटा में एक साथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।

 

यह भी पढ़ें : सत्ता पक्ष का एजेंडा तय करती ‘द कश्मीर फाइल्स’

 

दूसरी तरफ जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी किया है। गुंजल ने कहा कि सरकार ने महिला मोर्चा के चंडी मार्च को देखते हुए कोटा में धारा 144 लगाई है। इसके पहले भी सरकार कोटा उत्तर में विशाल प्रदर्शन होने से पहले धारा 144 लगा चुकी है, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोटा में आज विशाल चंडी मार्च महिलाओं के द्वारा निकाला जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद होंगी।

गुंजल का कहना है कि संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह का बयान विधानसभा में दिया था, उससे महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना मिली है। ऐसे में दुनिया की कोई ताकत महिला चंडी मार्च को नहीं रोक सकती, चाहे पुलिस लाठीचार्ज करे या गिरफ्तारी करे।

 

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दर्ज कराया विरोध

 

‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा जिला कलेक्टर के आदेश को लेकर  रंजन अग्निहोत्री ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है।  अग्निहोत्री ने ट्विटर के जरिए लिखा, ‘अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में न्याय के अधिकार पर बनी फिल्म को राज्य ही नाकाम करता है, तो फिर हम न्याय के बारे में क्या सोचें?’ इसके साथ ही डायरेक्टर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए आगे लिखा, ‘अशोक गहलोत जी, आतंकवादियों की एक ही ताकत होती है कि वो खौफ पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं। ‘ वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स के दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, यह आपके लिए इंसाफ का वक्त है।

 

 इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म 

 

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म को 8 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। सबसे पहले हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था। इसके बाद फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर  मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा के बाद अब चंड़ीगढ़ में भी फिल्म को कर मुक्त किया जा चुका  है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD