[gtranslate]
Country

नहीं थम रहा है मजदूरों की मौत का सफर, यूपी के औरेया में 24 मजदूरों की मौत

नहीं थम रहा है मजदूरों की मौत का सफर, यूपी के औरेया में 24 मजदूरों की मौत

कल ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा था कि जो कोई भी मजदूर यूपी आएं या यहां से गुजरे उनके खाने, परिवहन और रहने की सुविधा की जाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया गया और उनके आदेशों को 24 घंटे भी नही बीते थे कि प्रदेश के औरेया में एक बड़ी घटना घट गई है। जिसमें 24 प्रवासी मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 36 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह घटना आज सुबह की है। जब झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के 81 मजदूरों को लेकर एक ट्रॉला जा रहा था। बताते हैं कि ट्रॉला सड़क के किनारे खड़ा हो गया। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक डीसीएम कैंटर ने ट्रॉला को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी।

जिससे सड़क पर खड़ा ट्रॉला खाई में नीचे गिर गया। इसी के साथ ही डीसीएम कैंटर भी उसके ऊपर ही नीचे गड्ढे में जा गिरा। जब तक वहां बचाव के लिए लोग पहुंचे तब तक बहुत से मजदूरों की जान जा चुकी थी।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही 24 प्रवासी मजदूरों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ ही 36 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहां है कि वह उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कल आदेश दिए थे कि सड़क पर कोई भी मजदूर को मरने नहीं दिया जाएगा। उस पर अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते ही है हादसा हुआ।

उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में ट्वीट किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD