यूपी के मुरादाबाद का निवासी एक नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी युवक की उत्तराखंड के नैनीताल में पेड़ से लटके हुए डेड बॉडी मिली है। हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह हत्या भी हो सकती है।
क्योंकि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद यह आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। हो सकता है वह आत्मग्लानि में आत्महत्या भी कर ली हो।
बताया जा रहा है कि छह दिन पूर्व नैनीताल के ज्योलीकोट के पास पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उसपर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है।
ठाकुर द्वारा मुरादाबाद निवासी आरोपी भावेश कुमार का शव बरामद हुआ है। आज सुबह उसका शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस मान रही है कि आरोपित ने आत्महत्या की होगी।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिस स्थान से आरोपित भागा थे, उससे काफी गहरे में स्थित खाई में नाले के दूसरी ओर ज्योलीकोट गांव के पास उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।