पिछले दिनों भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के गालीगलौच वाली वीडियों वायरल होने के बाद यूपी में गालीबाजों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन गलीबाजों की वीडयो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं । गालीगलौज करने वाले लोग ऐसे लोग भी नहीं है जो कम पढ़े लिखे हों । ये गालीबाज समाज में ऊँचा दर्जा रखने वाले और वेल एजुकेटेड लोग हैं ।
इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को भद्दी – भद्दी गालियां दे रही है। वीडियों में वो गार्ड का कॉलर पकड़कर घसीट रही हैहैं । भव्या रॉय नामक यह महिला नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विश टाउन सोसायटी में रहती हैं । दरअसल यह महिला 20 अगस्त की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच होंडा सिटी कार से सोसायटी से बाहर निकल रहीं थीं। सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक वह हर दिन सोसायटी से बाहर जाने वाली गाड़ियों का नंबर नोट करता है। उस दिन जब भव्या गेट पर पहुंचीं तो गार्ड गाड़ी का नंबर नोट करने लगा। इसके कारण उसे गेट खोलने में कुछ देरी हो गई। जिसके उपरांत महिला गार्ड पर भड़क पड़ी और तरह -तरह की गालियां देने लगी।
जब गार्ड ने महिला के इस बर्ताव का विरोध किया तो वह कार से उत्तर कर उसका कॉलर पकड़ कर घसीटने लगी। महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को इसलिए भी गालियां दी क्योकि वो बिहार का था। हालांकि भव्या नामक यह महिला पेसे से वकील है। इन्होने वकालत की पढाई की हुई है। और दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत कर रही है। इस महिला पर शराब के नशे के साथ – साथ पैसों का नसा सर चढ़ कर बोल रहा था। उस समय वो शराब के नशे में भी धुत थी। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया । जिसके बाद पुलिस कई धाराओं के तहत गालीबाज महिला को हिरासत में लिया है। महिला पर आईपीसी की धारा 153 ए, 323, 504, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है,और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शिक्षक महिला की दबंगई
यह पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी 13 अगस्त को एक और महिला द्वारा की जा रही गाल गलौज का वीडियो वायरल हुआ था । बदतमीजी की हद तब पार हुई जब उसने गाली-गलौज के साथ रिटायर्ड सैनिक गार्ड को डंडे से पीटा । वायरल हो रहा यह मामला यूपी के आगरा का था।
वायरल वीडियो में दबंगई गालीबाज महिला रिटायर्ड सैनिक गार्ड को गालियां दे रही रही है। यह मामला एलआईसी कॉलोनी का है। सैनिक गार्ड के मुताबिक वो आवारा कुत्ते को भगा रहा था। जिसे लेकर महिला उस पर भड़क पड़ी। दबंगई महिला अखिलेश भदौरिया नामक इस गार्ड पर कुत्तों को मारने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो के मुताबिक गार्ड महिला को समझाता रहा। लेकिन महिला पर गुस्सा इतना हावी रहा कि उसने गार्ड की एक न सुनी। ड्यूटी पर तैनात गार्ड को महिला ने जमकर पीटा। उसके बाद थाने में बंद कराने की धमकी देने लगी। वायरल वीडियो से ये मालूम होता है कि थाने पहुँचने से पहले ही महिला कानून गार्ड की पिटाई करके कानून हाथ में ले चुकी थी। जिस तरह से वीडियो में ये महिला ऑन ड्यूटी गार्ड को गालियां दे रही है उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। महिला को गार्ड पर इसलिए भी गुस्सा आ रहा था कि एक गार्ड होकर वो उससे बहस कर रहा था। ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग समाज में ऊँचा तबका रखते है। ये महिला पेशे से एक शिक्षक है। वायरल हो रहे वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है देश का भविष्य कैसे शिक्षकों के हाथ में है। वीडियो वायरल होने के बाद दबंगई महिला पर करवाई करने की मांग की जा रही है।
श्रीकांत त्यागी का मामला भी अभी थमा नहीं
इससे पहले नॉएडा से श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमे वो एक महिला के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की कर रहे थे। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। लेकिन अब इस गालीबाज आदमी के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके समर्थन में पूरा त्यागी समाज सड़कों पर उत्तर आया है। ये लोग आरोपी के पक्ष में एकजुट होकर पूर्व मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए लोग अलग-अलग जगहों से गाड़ियों से आ रहे थे। इस प्रदर्शन में शामिल लोग चलती गाड़ियों से लोग बाहर निकल -निकल नारेबाजी कर रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि इन लोगों के कोई चलान भी नहीं काटे गए।
त्यागी समाज के महापंचायत के बाद लोगों ने गौतमबुद्धनगर थाने के डीएम से मुलाकात की। जहां श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया । साथ ही ज्ञापन में श्रीकांत के साथियों की गिरफ्तारी और केस को रद्द करने और श्रीकांत त्यागी पर लगे गैंगस्टर एक्ट को भी रद्द करने की मांग की गई है। त्यागी समाज द्वारा की जा रही महापंचायत में भाजपा नेताओं के एंट्री बैन से संबंधित पोस्टर भी दिखे।
संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार त्यागी के अनुसार उनकी मांगें जब तक नहीं मानी जाती हैं। उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। आशाराम त्यागी, अवनीश और कपिल त्यागी जैसे अन्य पदाधिकारियों के मुताबिक समाज के लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए आएंगे और अपनी मांगें रखेंगे।
महिला के साथ गाली गलौच छोटा मामला
इस प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत भी कूद गए हैं। टिकैत के अनुसार वे इस मामले को हल किए जाने के पक्ष में हैं। इस मामले का समाधान किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों को बातचीत कर इस मामले का हल निकालना चाहिए। टिकैत ने महिला के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच को छोटा मामला बताया है । उनके अनुसार छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना दिया गया है , प्रशासन ने भी एकतरफा कार्रवाई की और दूसरे पक्ष की नहीं सुनी । देश में और भी कई मुद्दे हैं , इस मुद्दे को इतना तूल क्यों दिया गया। उन्होंने प्रशासन को पहल कर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराकर मामले का हल निकालने की बात कही है।