टेस्ला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक डिलीवरी कर दिया है। यह डीजल ट्रकों की तुलना में 3 गुना पावरफुल बताया जा रहा है। यह ट्रैक एक बार की चार्जिंग में 805 किलोमीटर चलेगा। यह ट्रक 20 सैकंड में 97 KM/HR की स्पीड तक पहुंच सकता है। इस ट्रक की शुरुआती कीमत लगभग 1. 21 करोड़ है।
पेप्सी कंपनी ने 2017 में टेस्ला कंपनी को 100 ट्रकों को ऑर्डर दिया था 2019 में यह ट्रकों की डिलीवरी होनी थी | लेकिन कोविड की वजह से यह लेट हो गया |अब टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने नेवादा के स्पार्क्स में कंपनी की गीगा फैक्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम में सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी पेप्सी को पहला ट्रक डिलीवर कर दिया है। इस ट्रक को खरीदने के लिए कई कंपनी अभी वेटिंग लिस्ट में है।
इस ट्रक के फीचर की बात की जाए तो इसमें सबसे खास बात यह है कि ट्रक ब्रेक लगने से भी से चार्ज होता है। बैटरी एकिशिंएसी को बढ़ाने के लिए रिजनरेटिव ब्रेकिंग यानी कि एक ब्रेकिंग मथेड जिसमें ब्रेक लगाने पर एनर्जी को स्टोर किया जाता है। मस्क ने इवेंट में कहा कि आप उसे चलाना चाहते है। मेरा मतलब है, ऐसी लगता है कि यह चीज भविष्य से आई है। ये एक बीस्ट की तरह है। यह वास्तव में एक सामान्य कार चलाने जैसा है। ट्रक चलाने जैसा नहीं। इस ट्रक में दोनों तरफ एक बड़ी स्क्रीन दी गई है। कपहोल्डर्स के साथ एक वायरलेस फोन चॉर्जर भी दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर विजिबिलिटी के लिए यूनिक सेंट्रल सिटिंग दी गई है।
मस्क ने इस कार्यक्रम में बताया कि इस ट्रक ने 36.74 टन कार्गो के साथ लगभग 500 मील यानी 805 किलो की यात्रा पूरी की थी। यह यात्रा राज्य के दक्षिणी सिरे पर कैलिफोर्निया के फ़्रेमेंट में टेस्ला फैक्ट्री से सेन डिहगे तक हुई। इस यात्रा के दौरान ट्रक को एक बार भी चार्ज नहीं किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ला ने नया लिक्विड-कुल्ड चार्जिंग कनेक्टर डेवलप किया है। जो 1 मेगावाट डायरेक्ट करंट पॉवर देने में सक्षम है। यह तकनीक साइबरट्रक के लिए भी इस्तेमाल होने जा रहा है। जिसका प्रोडक्शन 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
टेस्ला कंपनी के बाद और भी कई बड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने में तेजी से काम कर रही है। लेकिन कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग उपलब्धता को लेकर है। ट्रक स्टॉप भी बड़ी बैटरी की बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए काफी हद तक तैयार नहीं है।