[gtranslate]
Country

श्रीनगर में आतंकी ने दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली , CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार,19 फरवरी को आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों को बेहद नजदीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना इस क्षेत्र में लगे एक CCTV कैमरे में कैद भी हुई।

तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार,17 फरवरी को आतंकियों ने शहर के हाई सिक्‍युरिटी वाले दुर्गनाग एरिया में एक रेस्‍टोरेंट मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था। यह हमला यूरोपीय यूनियन सहित विभिन्‍न देशों के 24 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे के कुछ घंटों के बाद ही सामने आया था।

https://twitter.com/ANI/status/1362679112058294273

यह भी पढ़ें : क्या इन संस्थानों में भारतीय लेखकों की किताबें शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करेंगी ?

ताजा प्रकरण में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के कांस्‍टेबल सोहेल और मोहम्‍मद यूसुफ शहर के बाघट बारजुला एशिया के एक टी स्‍टाल पर थे तभी यह हमला हुआ। हमले में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को अस्‍पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में सुरक्षा बलों की ओर से सघन अभियान छेड़ा गया है।बाघर बारजुला एरिया अति सुरक्षा वाले एयरपोर्ट रोड पर है।श्रीनगर में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का दूसरा हमला है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD