[gtranslate]
Country

यूपी के शाहजहांपुर में बंदरों का आतंक, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में बंदरों का आतंक, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

देश में खेत खलियानो से लेकर घर आंगन तक बंदरों का आतंक व्याप्त है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शाहजहांपुर के एक परिवार के पांच लोगों की मौत का कारण बंदरों का आतंक बन सकता है।

यह हादसा कल उस समय हुआ जब एक ही परिवार के 6 सदस्य सोए हुए थे। तभी बंदरों ने एक दीवार को हिलाना शुरू किया। दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे तब कर पांच सदस्यों की मौत हो गई। जबकि छटा सदस्य गंभीर रूप से घायल है।

इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के चौक कोतवाली इलाके के वाजिद खान मौहल्ले में यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

यूपी के शाहजहांपुर में बंदरों का आतंक, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय शबनम दिल्ली में पति आमिस की मौत के बाद अपने पिता अलताफ के घर में छह बच्चों के साथ रह रही थी। बीती रात घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर शवबन अपने बच्चों नौ वर्षीय बेटे सुहेल, तीन वर्षीय बेटी चांदनी, पांच वर्षीय बेटे शहबाज, 18 वर्षीय साहिल, 20 वर्षीय शादीशुदा बेटी रूबी के साथ सोई हुई थी। जबकि 10 वर्षीय बेटा राहिल नाना अलताफ के साथ अलग चारपाई पर सो गया।

शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे सभी गहरी नींद में थे। इसी बीच बंदरों का एक झुंड अलताफ के पड़ोंस में बने उनके भतीजे अहसान हुसैन के दो मंजिला मकान पर आ गया और दीवार को हिलाना शुरू कर दिया। इससे दीवार की ईंटें आंगन में सो रही शबनम और उनके बच्चों पर गिर गईं। जिससे सदस्यों की मौत हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD