[gtranslate]
Country

योगी राज में अपराधियों का आतंक, रोकने में विफल हुई सरकार

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध साबित करते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ के पास न तो इन्हें रोक पाने की राजनीतिक इच्छा शक्ति है और न ही प्रशासनिक क्षमता। ऐसा लगता है कि प्रशासन पर उनकी पकड़ नहीं है और अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। अपराधियों को पुलिस -प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता संभालते वक्त अपराधों पर अंकुश लगाने के बड़े-बड़े दावे किये थे। इसके बाद राज्य सरकार ने दावा किया कि उसने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। पुलिस को खुली छूट दी गई है। अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है, लेकिन आज सरकार के ये तमाम दावे खोखले साबित हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की प्रशासनिक क्षमता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनका पूरा जोर अपनी पार्टी के धार्मिक एजेंडे को लागू करने में है और प्रदेश में अपराधिक तत्वों का इस कदर आतंक छा गया है कि खुद उनके गृह क्षेत्र गोरखपुर में भी लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के शासन में हुए आपराधों को मुद्दा बनाकर कानून व्यवस्था सुधारने का वादा किया था, लेकिन कल तक दूसरों पर उंगली उठाने वाली भाजपा आज खुद घिर गई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की नीति-नीयत और क्षमताओं पर विपक्षी दल मुखर होकर सवाल उठा रहे हैं।

सवाल उठ रहे हें कि क्या कुछ अपराधियों को मुठभेड़ में मार देने भर से कानून व्यवस्था सुधर जाएगी? तमाम नगरों या शहरों में अपहरण, बलात्कार, लूटपाट, हत्या आदि जघन्य अपराधों की जो बाढ़ आई हुई है आखिर उसे कौन रोकेगा? कहीं ऐसा तो नहीं कि अपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो? बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खरीरी और गोरखपुर की घटनाओं नेे साफ कर दिया है कि प्रदेश में गुंडा तत्व बेखौफ सक्रिय हैं। महिलाओं के खिलाफ राज्य में अपराध की जो वीभत्स खबरें सुनने को मिल रही हैं उसे देखते हुए हर कोई अपने घरों की बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

विपक्षी दल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक और प्रशासनिक क्षमताओं पर सवाल उठाते हुए बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। हास्यास्पद है कि कल तक जो भाजपा सपा के शासन पर उंगली उठाती थी आज उसी की सरकार कटघरे में है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं। अपराध और शासन के गठजोड़ ने पूरे प्रदेश को बदनाम कर दिया है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायवती ने भी ट्वीट किया है कि यूपी में सभी वर्गों और धर्मों व खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनायें साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है। इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात और बिगड़ रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर-खीरी और अब गोरखपुर जैसी घटनाएं ये साबित करती है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD