[gtranslate]
Country

पाक और अफगान में फिर बढ़ा तनाव

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और अफगान की तालिबान सरकार एक दूसरे पर आतंकियों को शरण देने के आरोपों को लेकर भिड़ते आये हैं। बीते दिनों दोनों देशों द्वारा एक दूसरे पर जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को पनाह देने का आरोप लगाया जा रहा था। इस बीच एक बार फिर इन दोनों देशों में जुबानी जंग तेज हो गई है । इस जंग का कारण पाकिस्तानी मौलवी का सुझाव बताया जा रहा है। जिसे लेकर दोनों तरफ से विवाद बढ़ता जा रहा हैं। दरसल पाकिस्तानी मौलवी ने अफगानी क्रिकेटर कप्तान मोहम्मद नबी को अपना नाम बदलने का सुझाव दिया है । जिसे लेकर तालिबानी नेता भड़क उठे हैं । इसके बाद तालिबान के अधिकारी मुबीन खान ने कहा ‘पाकिस्तान जानबूझकर सीमा पार से हमारे फलों के निर्यात में देरी कर रहा है , हमें अब पाकिस्तान के कराची या ग्वादर बंदरगाहों की जरूरत नहीं पड़ेगी। अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात ने चाबहार बंदरगाह का उपयोग करने के लिए ईरान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचाता आया है, चाहे सत्ता में कोई भी रहा हो।

 

ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में मौलाना द्वारा मोहम्मद नबी के नाम को बदलने के सुझाव के बारे में जब मुबीन खान से पूछा गया , तो उन्होंने पाकिस्तानी मौलाना पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘उन्हें अपने कायदे आजम जिन्ना का नाम बदलना चाहिए क्योंकि वह एक शराबी इंग्लिशमैन थे जो नशे में रहते थे। केवल पैगंबर मोहम्मद ही कायद-ए-आज़म हैं। उनके कहने अनुसार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है लेकिन वहां कुछ भी इस्लामिक नहीं है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई विवाद होते आएं है। इन्हीं विवादों में एक विवाद डूरंड लाइन को लेकर भी है। डूरंड लाइन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2,640 किलोमीटर (1,640 मील) की सीमा है। सीमा का ये विवाद काफी लंबे अंतराल से चला आ रहा है। सत्ता काबिज तालिबान डूरंड लाइन को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा नहीं मानता है। अफगान पर अपनी स्थापना के बाद से ही तालिबान दावा करता आया है कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान उसका एरिया है। इसी सीमा विवाद की वजह से दोनों देशों के जवान आपस में भिड़ भी चुके हैं।

यह भी पढ़ें : रुस के निशाने पर पाकिस्तान

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD