अभी पूरा दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकारें भी तमाम कोशिशें कर रही हैं। पर अभी तक कोरोना संक्रमण को रोक पाने में कामयाबी मिल नहीं रही है। इसी को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। उसके बाद भी दिन पर दिन नए मामले सामने आ रहे है। अभी इस कोरोना की लड़ाई में हर कोई घर पर रह रहा है तो वहीं राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रही हैं।
एक तरफ कांग्रेस पार्टी मोदी को घेर रही है तो वहीं बिहार में राष्ट्रीय जनता दाल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगे हैं। कल शनिवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर कोरोना से लड़ने के लिए बिहार में बनाई गई रणनीति की आलोचना किया और साथ ही कुछ सवाल भी पूछे। बाकी अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में कोरोना टेस्टिंग में स्तिथि अच्छी नहीं है। उसे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मख्यमंत्री नितीश कुमार से 3 सवाल पूछे है।
Could the Bihar govt tell us
▪️How many Panchayats sanitized till date?
▪️What it has done to scale up hospital capacity?
▪️What is the status of Ventilators & testing kits?
I once again reiterate, suppressing of facts with help of media management wud only add to the misery.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2020
तेजस्वी ने पूछा, “क्या बिहार सरकार हमें बता सकती है। आज तक कितनी पंचायतों को सैनिटाइज की गई हैं? अस्पताल की क्षमता को बढ़ाने के लिए क्या क्या किया गया है? वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट की क्या स्थिति है?”
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बड़ा आरोप भी लगाया है। तेजस्वी यादव के मुताबिक बिहार सरकार मीडिया को मैनेज कर तथ्यों को छुपा रही है।
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, “मैं एक बार फिर से दोहराता हूं, मीडिया प्रबंधन की मदद से तथ्यों का दमन केवल कष्टों को बढ़ाएगा।” इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा चुके है।
इसके पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था, “अतिरिक्त आवंटन के बावजूद खाद्यान्न वितरण में बिहार के पिछड़ने की हमारी चिंताओं को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी स्वीकर किया है। अब अगर गरीब भूखे मर रहे हैं और खाद्यान्न गोदामों में सड़ रहे हैं तो कम से कम यह बिहार सरकार की सड़ी हुई मानसिकता का नतीजा है।”
तेजस्वी ने आरोप लगाया था, “पासवान जी के दावे के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहे हैं और स्वेच्छा से इसका स्टॉक कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि लोगों को तत्काल राहत याद नहीं रहती है, इसलिए वह अपने आजमाए हुए और परखे हुए फॉर्मूले को लागू कर रहे हैं। चुनाव से पहले ही वोट बंटोरने के लिए इसे वितरित करेंगे।”
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 251 तक पहुंच गया है। बीते एक सप्ताह के दौरान आठ नए जिलों में इसका प्रसार हुआ है। राज्य के 21 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं।पटना में 33, सिवान में 30, मुंगेर में 65, नालंदा में 34,तथा बक्सर में 25 मामले मिले हैं।