[gtranslate]
Country

तहसीलदार का आरोप, BJP सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थकों संग घर में घुस की मारपीट

तहसीलदार का आरोप, BJP सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थकों संग घर में घुस की मारपीट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक मामला मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सदर तहसीलदार के घर में घुसकर मार-पीट और गालियां दीं। आरोप है कि तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास पर मंगलवार दोपहर को 20-25 भाजपाइयों के साथ सांसद सुब्रत पाठक पहुंचे। उन्हें पीटा। यह घटना तहसीलदार की पत्नी और आठ साल की बच्ची के सामने हुआ। मारपीट में सदर तहसीलदार को कई चोटें आई हैं। घटना के बाद भाजपाई अपने दो बाइक छोड़कर भाग गए।

एक बाइक पर भाजपा के झंडे का निशान है। उस बाइक पर जिला मीडिया प्रभारी लिखा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी सदर तहसील पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार से पूरी घटना की जानकारी ली। तहसीलदार का एडीएम और सदर एसडीएम की मौजूदगी में जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व कर्मियों में काफी रोष है। एक लेखपाल भी घायल हुआ है। वहीं सदर तहसीलदार अरविंद कुमार ने पूरे मामले को लेकर कहा, “सांसद सुब्रत पाठक की ओर से उन्हें अनाज वितरण के लिए कुछ लोगों के नामों की एक सूची भेजी गई थी। इस सूची को उन्होंने नायब तहसीलदार को देकर जल्द अनाज वितरण के निर्देश दिए थे। दोपहर 12:59 बजे सांसद सुब्रत पाठक का उनके पास फोन आया। उन्होंने सूची में शामिल लोगों तक राशन न पहुंचने की बात कही। इस पर हमने कहा कि नायब तहसीलदार की ओर से जल्द राशन वितरण के लिए कहा है। इतने में सांसद गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। कहा कि वह कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनकी धमकी से मैं डर गया। इसकी जानकारी डीएम, एडीएम और एसडीएम सदर को दी। एसडीएम सदर के कहने पर ही कार्यालय से आवास पर चले आएं।”

करीब सवा दो बजे सांसद अपने साथ 20-25 लोगों के साथ आवास पर पहुंच गए। यह लोग दरवाजा पीटने लगे। पत्नी और बच्चे रोने लगे। उन्हें लगा कि अगर वह बाहर नहीं निकले तो यह लोग अंदर घुस आएंगे। पत्नी के साथ भी मारपीट कर सकते हैं। इसके बाद वह बाहर निकले। सांसद आवास में बने कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठे। उन्होंने सूची देखते हुए कहा कि लोगों को राशन नहीं देना है।

इस पर तहसीलदार अरविंद कुमार सफाई दे ही रहे थे कि तभी सांसद ने मोबाइल छीन लिया। उन्हें पीटने लगे। साथ आए लोगों ने भी पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लेखपाल रामबरन और अमित राय आए लेकिन उन्हें भी दौड़ाया गया। रामबरन बच गए। लेकिन लेखपाल अमित राय को पकड़कर पीटा गया। कुछ ही देर में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम गजेंद्र कुमार, डीएम राकेश कुमार मिश्रा, सदर एसडीएम शैलेष कुमार मौके पर पहुंच गए। सदर कोतवाली से पुलिस फोर्स तहसील पहुंच गई। अफसरों ने तहसीलदार से घटना की जानकारी ली।

सदर एसडीएम शैलेष कुमार ने कहा, “घटना बेहद दुखद है। इस तरह प्रशासनिक अधिकारियों पर हमले चिंता का विषय हैं। मेडिकल परीक्षण के बाद तहसीलदार की ओर से सदर कोतवाली में तहरीर दी जाएगी।” इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गई।

भाजपा सांसद की इस गुंडागर्दी पर समाजवादी पार्टी ने कहा कि लॉक डाउन में बीजेपी नेताओं की गुंडई का मीटर डाउन है! सहारनपुर, कानपुर के बाद कन्नौज में बीजेपी सांसद ने घर पर खाने के पैकेट ना भिजवाने पर तहसीलदार की घर में घुस कर की पिटाई घोर निंदनीय। पीड़ित तहसीलदार से संवेदना! अपने दिए गए बयान पर अमल करते हुए आरोपी एमपी सुब्रत पाठक पर NSA लगाएं सीएम।

You may also like

MERA DDDD DDD DD