इलेक्ट्रिक वाहनों पर लोग स्विच कर रहे हैं और लोगों को लगता है कि इस कदम से पर्यावरण को बचाया जा सकेगा। जिसके चलते आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। सभी को लगने लगा है कि ईवी खरीदना पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ने से पर्यावरण को फायदा होगा।
गौरतलब है कि कई भारतीय ऑटो निर्माता अपने सभी संसाधनों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर मोड़ना चाहते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में विश्व ईवी दिवस से एक दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का अनावरण किया था। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने कहा कि वे लोगों के लिए कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करना चाहती हैं और आज टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का EV वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई है। इसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। कार में सिंगल चार्ज में इस EV में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। 10 अक्टूबर 2022 से इसकी बुकिंग और जनवरी 2023 से डिलीवरी होगी।
ईवी के क्षेत्र में पहले से नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडलों के साथ देश टाटा लीड कर रही है। EV सेगमेंट में टाटा टियागो भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक बन गई है। टियागो में 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स उपलब्ध हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है।
यह भी पढ़ें : फूड डिलीवरी से लेकर कैब सर्विस तक इस्तेमाल होंगे केवल ई-वाहन
भारत में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और हर साल सर्दी के मौसम में स्मॉग के कारण लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं। सरकार प्रदूषण की जांच के लिए कदम उठाती है लेकिन वे पर्याप्त नहीं होते हैं। सरकारों द्वारा कई प्रयास किए जाते रहे हैं , जैसे ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों को रोकने की अपील और प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर डीजल से चलने वाले जनरेटर बंद करने के आदेश जारी किए जाते हैं।
इसको ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ऐप-आधारित टैक्सी ऑपरेटरों, ई-कॉमर्स में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और फूड डिलीवरी के लिए फाइनल मसौदा नीति जारी की है। परिवहन विभाग के मुताबिक अब ऐप से मिलने वाली टैक्सियां या ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों को 2030 तक ई-वाहनों में बदलना होगा।