[gtranslate]
Country

तांत्रिक के चक्कर ने पिता ने 5 साल में किया 5 बच्चों का कत्ल, मां समझती रही दैवीय प्रकोप

तांत्रिक के चक्कर ने पिता ने 5 साल में अपने बच्चों कत्ल किया, मां समझती रही दैवीय प्रकोप

हरियाणा के जींद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने तांत्रिक के चक्कर में अपने पांच छोटे-छोटे बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी पिता अपना जुर्म गांव की पंचायत के सामने कबूल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वह जींद के निकट गांव डिडवाड़ा का जुम्मादीन कैथल के एक तांत्रिक के पास जाता था। तांत्रिक के कहने पर पर उसने पहले उसने अपनी पति के गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म से पहले अपनी दोनों बच्चियों को को मार डाला।

आरोपी ने खुद बताया कि दोनों बटियों मुस्कान जो 11 साल की और निशा सात साल की थीं उन्हें कुछ दिन पहले मारा। वहीं आठ साल पहले 9 माह की निशा को गला घोंटकर, फिर पांच साल पहले एक वर्ष के आर्यन को और एक साल पहले दो वर्षीय नबी को सल्फास खिलाकर मार दिया।

आरोपी पिता ने जब पंचायत के सामने अपना जुर्म कबूला तो उसके चेहरे पर कोई शंका या डर नहीं था। पुलिस पूछताछ में जुम्मादीन ने बताया कि 14 तारीख की रात ही बच्चियों को मार देना चाहता था। घर के सामने मैकेनिक की दुकान देर रात तक खुली रही, इसलिए ऐसा नहीं कर पाया।

फिर 15 जुलाई की रात उसने दोनों बच्चियों के साथ-साथ पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिला दी थी। ताकि वह हत्या को आराम से अंजाम दे सके। इसके बाद एक लड़की को बाइक पर आगे बैठाकर और दूसरी को पीठ पर बांधकर ले गया और नहर में फेंक दिया। हांसी-बुटाना नहर के पास निशा का शव मिला। इसी नहर में मुस्कान का शव मिला।

निशा का शव नहर से मिला उसके बाल नहीं थे। पुलिस को आरोपी के घर से उस्तरा, दो कैंची और कपडे़ मिले। जुम्मादीन की पत्नी रीना ने बताया कि ऐसा करेगा कभी सोचा नहीं था। पहले हुई हत्याओं के बारे में जुम्मादीन ने कभी नहीं बताया। उसे तो लगता था कि दैवीय प्रकोप के कारण बच्चे मर रहे हैं।

मामले की जांच कर रहे डीआईजी अश्विणी ने बताया कि आरोपी ने खुद कबूला हैं कि तांत्रिक के कहने पर हत्याएं की हैं। फिर भी पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। उम्मीद है जल्द पूरी सच्चाई बाहर निकल कर आएगी। पुलिस ने तांत्रिक खजान सिंह को हिरासत में ले लिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD