[gtranslate]
Country

मंत्री के साथ सेल्फी लेना पड़ेगा महंगा, चुकाने होंगे रुपए

अब नेताओं के साथ सेल्फी खिंचवाने से पहले सौ बार सोचें। मध्य प्रदेश की पर्यटक मंत्री उषा ठाकुर ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है जिसके चलते आपको नेताओं के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ सकता है। इस नई शुरुआत को ‘सेल्फी विद मनी’ की संज्ञा दी जा रही है।
मध्य प्रदेश की मंत्री ने जो सेल्फी लेने की शर्त रखी है उस पर विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि उनके साथ जो भी कोई सेल्फी लेगा वह ₹100 चुकाएगा। हालांकि यह ₹100 वह पार्टी कोष में जमा करने का दावा कर रही हैं। साथ ही वह कह रही हैं कि सेल्फी लेने में उनका अधिकतर समय खर्च हो जाता है।
मंत्री का यह बयान उस समय आया जब वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ढाई सौ किलोमीटर दूर खंडवा में एक कार्यक्रम में गई थी। खंडवा के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले होने लगे। सेल्फी लेने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंत्री ने मौके पर ही यह फरमान जारी कर दिया।
इसके अलावा मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के बुके लेने से भी मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बुके लेने की बजाय बुक लेना पसंद करेंगी। इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि क्योंकि फूल केवल भगवान विष्णु पर ही चढ़ाए जाते हैं। इन फूलों पर देवी लक्ष्मी निवास करती है। अपने इस तर्क के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को भी जोड़ा और कहा कि उन्होंने भी फूलों की जगह किताब लेने की बात कही थी।
 गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पिछले दिनों उस समय भी चर्चा में आई थी जब उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़कर कोरोना को दूर करने का दावा किया था । अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर अक्सर चर्चाओं में रहती है। चर्चाओं में वह उस समय भी आई थी जब उन्होंने कहा था कि जो भी कोई व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाए वह ₹500 प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD