[gtranslate]
Country

सुशांत सिंह राजपूत तर्ज पर मुम्बई में एक और अभिनेता की संदेहास्पद मौत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत से अभी पर्दा उठा भी नहीं था कि बिहार के एक और सिने अभिनेता की मुंबई में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह मौत भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तर्ज पर ही सामने आ रही है। जिसमें मृतक का शव एक तौलिए से लटका हुआ मिला। मुम्बई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की तरह ही इस मामले में भी लापरवाही दिखाई है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। यहां तक कि मुंबई पुलिस ने परिजनों को अभिनेता की मौत के मामले में दर्ज रिपोर्ट की कॉपी भी नहीं दी है।
मृतक बिहार निवासी है। याद रहे कि सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार के ही निवासी थे। जिस अभिनेता की संदेहास्पद मौत हुई है वह बिहार के मुजफ्फरनगर के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। इनका नाम है अक्षत उत्कर्ष। अक्षत उत्कर्ष की एक फिल्म लिट्टी-चोखा आने वाली है। अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह इस दुनिया से रूखसत हो गयें।
अक्षत उत्कर्ष के परिजनों का कहना है कि उसने रविवार रात 8:45 बजे पिता विजयंत किशोर से बात की थी। उसी रात 10:30 से 11:00 के बीच उसकी मौत की सूचना मिली। अक्षत के साथ रह रही उनकी एक मित्र स्नेहा चौहान ने परिजनों को फोन पर इस मामले की सूचना दी। स्नेहा चौहान मूल रूप से नोएडा के रहने वाली हैं और अक्षत उत्कर्ष के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही हैं । वह भी अक्षत उत्कर्ष की तरह उभरती हुई अभिनेत्री है। अक्षत उत्कर्ष  को सबसे पहले स्नेहा चौहान ने ही देखा था। उसका शव एक तौलिया से लटका हुआ था। सवाल यह है कि एक छह फुट का भारी भरकम युवा मात्र तौलिये पर लटक कर इहलीला कैसें समाप्त कर सकता है।
बताया जा रहा है कि अक्षत उत्कर्ष पिछले 2 साल से मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रहे थे। अक्षत ने एमबीए किया था । वह मुंबई में प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के साथ ही कई फिल्मों में एक्टिंग कर रहे थे। फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म लिट्टी – चोखा बनकर तैयार है। दूसरी तरफ मुंबई पुलिस का कहना है कि अक्षत उत्कर्ष ने सुसाइड की है । वह काम की कमी के कारण उदास रहता था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD