[gtranslate]
Country

रेसलर सुशील कुमार पर हत्या का आरोप तय

हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी सुशील कुमार और अन्य 17 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए गए थे।

 

जिसपर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इन सभी पर आरोप तय कर दिए हैं। जिसके तहत इन सभी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा फैलाना, गैरकानूनी तरीके से मजमा लगाना (भीड़ इकट्ठा करना) और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय किए गए हैं।

क्या है मामला

 

गौरतलब है कि सुशील कुमार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे हैं। पिछले साल इन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ के साथ मारपीट की। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान धनखड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि पहलवान सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी के स्वामित्व वाले एक फ्लैट को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 4 मई 2021 की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। नतीजा यह सामने आया कि धनखड़ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। सुशील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ जिसमें वह हांथों में डंडा पकड़े नजर आ रहे थे और धनखड़ जमीन पर गिरे हुए नजर आये। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में लिया और कार्यवाही शुरू कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें : ओलंपियन सुशील कुमार फरार, हत्या का है आरोप

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD