फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार 19 अगस्त को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई (CBI) जांच का आदेश दिया है और कहा है कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को सहयोग करे साथ ही तमाम जांच संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने में भी मदद करे। कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह भविष्य में सुशांत केस से संबंधित मामले को अपने हाथों में ले।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई न सिर्फ पटना के एफआईआर मामले की जांच के लिए सक्षम है, बल्कि आगे भी कोई केस दर्ज होता है, तो उसे इस मामले में भी सीबीआई देखेगी। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार को इस बात का अधिकार है कि वह सुशांत के पिता की शिकायत पर दर्ज केस को सीबीआई को रेफर करे। कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को जांच में सीबीआई को सहयोग करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण बात यह कही ही कि मुंबई पुलिस ने इस केस में केवल इन्क्वारी की है ,जांच नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने मांगे थे सभी पक्षों के जवाब
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच का अधिकार किसे है, इसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में था। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगे थे। बिहार सरकार, रिया चक्रवर्ती और सुशांत की फैमिली की तरफ से लिखित जवाब सुप्रीम कोर्ट में दिए गए थे। वहीं सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दिया गया था। जवाब में कहा है कि कोर्ट को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी जांच जारी रखने देना चाहिए।
इससे पहले फिल्म अभिनेता सुशांत की मौत के करीब दो महीने हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में इन दिनों देश की राजनीति भी गरमाई हुई है ।अभिनेता की मौत की जांच को लेकर छिड़े सियासी संग्राम में लगभग हर पार्टी कूद पड़ी ।लेकिन अब तक इसकी जांच पर पेच फंसा हुआ था ।सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कार्यसूची के अनुसार, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट को फैसला सुनाना था । सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से यह तय हो होना था कि सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई करेगी या फिर पटना से केस ट्रांसफर होकर मुंबई पुलिस करेगी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इससे पहले न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक वह विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बिहार पुलिस जांच में कोताही का आरोप लगा रही है, और परिवार ने भी सीबीआई जांच की अपील की है, जिस पर केंद्र की मुहर भी लग चुकी है।