[gtranslate]
Country

सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र सरकार पर आया फैसला, कल 5 बजे से पहले होगा फ्लोर टेस्ट , इससे पहले लेंगे विधायक शपथ

अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र सरकार पर एक बड़ा फैसला सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा। साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट  भी कराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट  ने महाराष्ट्र में कल 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है। इससे  पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।अदालत ने कहा कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखने और संविधान के चलते फैसले को सुरक्षित रखा है। जस्टिस एन वी रमना, अशोक भूषण, और संजीव खन्ना की 3 जजों की  पीठ ने  इस मामले की सुनवाई की।

शनिवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने संयुक्त रूप से शीर्ष अदालत में राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त सरकार को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की थी। वहीं विपक्ष जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रहा था। जिसे लेकर अदालत ने अपना फैसला दे दिया। अदालत में रविवार और सोमवार को सत्ता और विपक्षी दलों के वकीलों ने तीखी बहस की थी। जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका लगा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD