[gtranslate]
Country

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस पर सुप्रीम कोर्ट की केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा सरकार विस्तार से दें हलफनामा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से दिल्ली में कोरोना केस बढ़ रहे है सरकार ने क्या व्यवस्था की, इस पर सरकार जल्द ही अपनी रिपोर्ट दें। इसके लिए कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को तीन दिन का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस पर भी चिंता जाहिर की है। और महाराष्ट्र सरकार को भी स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।

जस्टिस अशोक भूषण ने मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि ”दिल्ली में हालात बदतर हो चुके हैं। जिसके बाद अदालत में केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ये सिर्फ केंद्र-दिल्ली का मसला नहीं है। 15 नवंबर को केंद्र की ओर से गृह मंत्री ने कुछ निर्देश दिए हैं, लेकिन दिल्ली सरकार को अभी काम करने की जरूरत है। अगर राज्यों ने अभी से ही पर्याप्त कदम नहीं उठाए तो दिसंबर में स्थिति अधिक बिगड़ सकती है।”
दरअसल कोर्ट में कोरोना बीमारी की वजह से हुई मौत के बाद सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के मसले पर सुनवाई हुई। इसी दौरान अदालत ने कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की, अदालत ने पूछा कि मुख्य मुद्दा ये है कि इस वक्त अस्पतालों की स्थिति क्या है।

दिल्ली सरकार की और से पैरवी कर रहे वकील ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने सभी तरह की गाइडलाइन का पालन किया है। और अस्पतालों में व्यव्स्था दुरुस्त की जा रही है। 80 प्रतिशत आईसीयू में रिजर्वेशन किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD