देश में पेट्रोल – डीजल की कीमत आसमान छू रहे हैं। हालात यह हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल के दामों ने पेट्रोल के दाम को पीछे छोड़ दिया था। कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के पास रोजगार नहीं है तो ऊपर से पेट्रोल डीजल के दामों ने भी महंगाई बढ़ा दी है। पेट्रोल और डीजल के दामों पर नकेल कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटकाया गया।
हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया। ख़बरों की मानें तो याचिकाकर्ता ने सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाने का निर्देश देने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी। इसपर शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। जस्टिस रोहिंटन नरीमन ने याचिका को बेतुका बताते हुए सुनवाई करने से मना कर दिया है ।