[gtranslate]
Country

अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, तांत्रिक ने शरीर पर लगाए गर्म चिमटे

अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, तांत्रिक ने शरीर पर लगाए गर्म चिमटे

राजस्थान से दिल दहला देने वाली खबर आई है। ये खबर है लोहावट क्षेत्र के फतेहसागर गांव की। जहां अंधविश्वास ने दो महीने के बच्चे की जान ले ली। परिजनों को बच्चे पर शैतान का साया होने की आशंका थी। इसके शक में परिवार वाले अपने दो महीने के बच्चे को बाबा के हवाले कर दिया और अपने लाडले को खो बैठे।

बच्चे का नाम स्वरूप रखा गया था। स्वरूप को निमोनिया हो गया था। वह करीब 15 दिनों से बीमार था। तबीयत में कोई सुधार न होने से परिवारजन परेशान थे। उसी बीच उसकी मां परिजनों के साथ बेटे को लेकर एक रिश्तेदार के यहां गई। वे लोग स्वरूप को भोपा (तांत्रिक) के पास ले गए। भोपा ने स्वरूप पर शैतान का साया होने की बात कहीं। जिससे पूरा परिवार सहम गया।

भोपे ने आश्वासन दिया कि वो शैतान को भगा देगा जिससे परिवारवाले खुश हो गए। ऐसे में भोपा जो कहता और करता रहा परिवार वालों ने उसका अनुसरण किया। यहां तक की भोपे ने बच्चे की छाती पर 6 जगह गर्म चिमटे लगाए। जिसके बाद स्वरूप का शरीर गंभीर रूप में झुलस गया। उसकी तबीयत खराब होने लगी। खराब तबियत को देखते हुए स्वरूप को अस्पताल ले जाया गया। परिजन बुधवार को उसके लेकर लगभग 3:30 बजे अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों ने उसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया। लेकिन स्वरूप की हालत लगातार बिगड़ने लगी। बिगड़ते हालत को देखते हुए बुधवार को शाम 4:30 बजे उसे यूनिट 3 में ट्रांसफर किया गया। स्वरूप की जान बचाने के लिए हर तरह की कोशिश की गई। लेकिन करीब 9:30 बजे रात को मासूम ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों ने एमएलसी के लिए पुलिस को सूचना दी। लेकिन परिजन किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर स्वरूप के शव को लेकर चले गए। उसी दिन उसका दाह-संस्कार कर दिया।

एक पत्रकार ने जब पुलिस से इस मामले की बात की तो लोहावट थाने के हेड कॉस्टेबल सीताराम ने बताया कि इस संबध में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना पर अभी तक किसी तरह की कोई एफआईआर परिजनों के द्वारा दर्ज नहीं कराई गई है। हां, अगर इस मामले को लेकर किसी तरह की कोई रिपोर्ट पुलिस में कराई जाती है तो दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD