बिहार में दूसरे चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे नेता को जमकर कोसते है। बिहार में भी नेताओं के आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की, बातचीत में उन्होंने बिहार की शिक्षा नीति को लेकर नीतीश कुमार और भाजपा को जमकर कोसा। तेजस्वी ने नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ”बिहार में शिक्षा का बुरा हाल है। सनी लियोनी भी बोर्ड एग्जाम टॉप कर जाती हैं। पता नहीं ये कैसे होता है, ये नीतीश जी के राज में ही हो सकता है। चीटिंग के मामले में कदाचार की बात आई तो वो भी तस्वीरें आपने देखी होंगी। तीन साल में ग्रेजुएशन पूरा नहीं हो पाता है। प्रोफेसर की पोस्ट खाली है। कोर्स समय पर कंप्लीट नहीं कराया जाता है। ग्रेजुएशन की डिग्री लेने में 6 साल लग जाते हैं”।
आरजेडी नेता ने कहा कि “जिन्हें इतिहास के बासी पन्नों में रहना है वो रहें, हम वर्तमान में रह रहे हैं। जंगलराज पर जो कह रहे हैं, कहते रहें। हम रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।” जब उनसे बाहुबलियों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ” यह सवाल BJP से भी पूछना चाहिए। 2 लाख 13 हजार करोड़ बिहार का बजट है। नीतीश कुमार 40 फीसदी भी नहीं खर्च पाते हैं। उन्होंने 30 हजार करोड़ का घोटाला किया। वो विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को जंगलराज बताया था। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि ”लालू जी के समय सामाजिक न्याय का दौर था, अब आर्थिक न्याय का दौर है। जंगलराज का हल्ला करने वाले लालू जी के रेल बजट की बात क्यों नहीं करते हैं। रेलवे उनके कार्यकाल में फायदे में रहा था। एक लाख 44 करोड़ का पैकेज लालू यादव ने यूपीए के कार्यकाल में बिहार को दिलाया था। हार्वर्ड से रेलवे के फायदे के बारे में लोग समझने आए थे। इस पर बीजेपी क्यों नहीं कुछ कहती है।”