भदोही। उत्तर प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ निरंतर अपराध जारी हैं। 19 अगस्त को भदोही में दसवीं की छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। जौनपुर-भदोही की सीमा पर वरुणा नदी में किशोरी का शव मिला। पुलिस जांच पड़ताल से पता चला है कि किशोरी के साथ पहली दुष्कर्म किया गया है और फिर उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद तेजाब डालकर उसका चेहरा बिगाड़ा गया ताकि शिनाख्त न हो। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के पास धरना- प्रदर्शन किया है।
सीओ के समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। भदोही थाना के एक गांव निवासी किशोरी 16 वर्षीय बच्ची अगस्त की शाम अपनी छोटी बहन (10) के साथ नदी किनारे भैंस चरा रही थी। उसी दौरान छोटी बहन कुछ देर के लिए घर गई आने के बाद किशोरी लापता हो गई। घरवालों ने भदोही थाने में अपना बयान देकर दो लोगों पर शक जताया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन सुबह होते- होते दोनों को छोड़ दिया। इसी बीच 19 अगस्त की सुबह वरुणा नदी में किशोरी का शव बरामद हुआ। चेहरा जला हुआ था और कपड़े अस्त – व्यस्त थे। शव फूल जाने के चलते यह नहीं पता चल पाया कि हत्या कैसे हुई है। भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन ने कहा कि किशोरी की हत्या कर लाश नदी में फेंकी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में कुछ बताया जा सकता है। घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।