[gtranslate]
Country

आजम की जुबान से फिर निकला तूफान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। एक बार फिर उनके द्वारा एक जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया गया। जिसके बाद उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा रामपुर के थाना गंज में दर्ज हुआ है।

दरअसल आजम खान ने अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था, “जो तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, इन चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आज़म खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं।”

आजम खान को अपने इस विवादित बयान के बाद खामियाजा भी भुगतना पड़ा, उन पर इस आपत्तिजनक बयान के लिए मुकदमा दर्ज हो गया है।

आज़म खान पर धारा 394 B,354A, 353A 505,504,509,125 में मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसा पहली बार नहीं है हुआ जब आजम खान द्वारा विवादित बयान दिया गया हो। इससे पहले भी कई बार आजम खान ऐसे विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

सपा नेता आजम खान ने एक बार कहा था कि अगर मेरी मौत चाहते हो तो मुझे यहां गोली से मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की समस्याओं से तो सस्ती होगी। तुम्हें पता है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हम पर हंसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारा विनाश चाहते हैं। ये उत्सव नहीं है। तुमसे इंसाफ लेने आया हूं।

गौरतलब है कि एक समय था जब समाजवादी पार्टी सरकार में आजम खान को एक रौबदार मंत्री के रूप में जाना जाता था। हमेशा से वे कई बार विवादित बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने जयाप्रदा पर भी विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था कि आप लोगों ने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है। उसके बाद उनके इस विवादित बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और जयाप्रदा ने उनकी आलोचना की और उन्हें इसका जवाब भी दिया। संसद में भी अपने अमर्यादित शब्दों को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : राजस्थान : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बनाम ‘जन आक्रोश यात्रा’

You may also like

MERA DDDD DDD DD