लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज़ी की 190 घटनाएं हुई हैं.
लोकसभा में एक लिखित बयान में गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने बताया कि ये घटनाएं 5 अगस्त से 15 नवंबर, 2019 के बीच हुईं और इसमें 765 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि 1 जनवरी से 4 अगस्त तक ऐसे 361 मामले दर्ज किए गए थे.
लिहाजा गृह मंत्रालय का ताज़ा बयान केंद्र सरकार के अपने पहले के दावे को ख़ारिज करता है.
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से वहां किसी भी महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन या क़ानून व्यवस्था को बाधित करने वाली घटना से इनकार करती रही है.
लेकिन लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो ताज़ा आंकड़े पेश किए हैं वो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.