[gtranslate]
Country Indian Economy

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

क्रिसमस की छुट्टी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 82 अंकों की तेजी के साथ 41,544 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ 12,212 के स्तर पर खुला। हालांकि कारोबार बढ़ने के साथ इंडेक्सेस तेजी गंवाते दिखाई दिए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का हाइएस्ट लेवल उसका खुलने का स्तर ही रहा। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स मात्र 3.16 अंक 41,464.42 अंकों पर ट्रेड करता देखा गया। वहीं, निफ्टी 3.55 अंक नीचे 12,211 के स्तर पर देखा गया।

शुरुआती कारोबार में एयरटेल, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, इन्‍फोसिस, एक्‍सिस बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, कोटक बैंक, एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर रहे जबकि टाटा स्‍टील, महिंद्रा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस के शेयर में तेजी रही।

बता दें कि बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार की बात करें तो सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ। वहीं सोमवार को भी झारखंड विधानसभा नतीजों की वजह से बाजार में सुस्‍ती रही. दरअसल, झारखंड में बीजेपी ने अपनी सत्‍ता गंवा दी है। यही वजह है कि शेयर बाजार में भविष्‍य को लेकर निराशा का माहौल है।

इस बीच,  डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.25 रुपये के स्तर पर रहा. बता दें कि कच्चे तेल कीमतों में मजबूती आने और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD