परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट, लैपटाॅप और छात्रवृति जैसे प्रोत्साहन देने की खबरें आती रही हैं, लेकिन अब टाॅप करने वाले विद्यार्थियों को कार देने का भी ऐलान हो चुका है।
झारखण्ड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि स्टेट टाॅप करने वाले छात्र को कार दी जाएगी। वहीं उनके गृह जिला गिरिडीह के टाॅपर को मोटरसाइकिल दी जाएगी।
शिक्षामंत्री ने कार्यालय में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच वर्ष में इस वर्ष मैट्रिक का सबसे अच्छा परिणाम है। विद्यार्थी अगले सिलेबस की तैयारी अभी से शुरूआत करें।