[gtranslate]
Country

सोनू सूद की इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल, कर सकते हैं राजनीति में एंट्री

सोनू सूद

कुछ महीने पहले की ही बात है जब फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी एक राजनीतिक सरगर्मियां के चलते चर्चा में आए थे। तब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सोनू सूद की मुलाकात हुई थी। उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ है कि सोनू सूद पंजाब में आप की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं? लेकिन बताया गया कि केजरीवाल के सोनू सूद की मुलाकात आधिकारिक तौर पर थी। उस मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद को दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी।

लेकिन अब सोनू सूद ने अपनी एक राजनीतिक पोस्ट से राजनीति में हलचल मचा दी है। इससे अब चर्चाओं का बाजार सोनू सूद को लेकर यह हो रहा है कि वह पंजाब की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। चर्चाएं तो यहां तक है कि वह पंजाब विधानसभा का आगामी चुनाव भी लड़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई सोनू सूद की पोस्ट में राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया गया है। जिसमें सोनू सूद के द्वारा कहा गया है कि वे अपने चुनाव घोषणा पत्र के साथ अपने प्रत्याशियों की ओर से त्यागपत्र पर भी हस्ताक्षर कराएं, ताकि जीतने के बाद जनता उनसे सवाल पूछ सके कि उन्होंने क्या-क्या वादे किए हैं और अगर वे अपने वादे पूरे नहीं कर सकते हैं तो उस त्यागपत्र पर ये जिक्र जरूर होना चाहिए कि अगर वह अपने वादे पूरे नहीं कर पाएंगे तो अपने पद पर रहने के योग्य नहीं होंगे। सोनू सूद ने अपनी पोस्ट में कहा है कि जब राजनीति में यह परंपरा शुरू होगी तभी समाज में बदलाव आ सकता है। आपके बच्चे का अच्छा भविष्य बन सकता है।

पंजाब की राजनीति में सोनू सूद की इस राजनीतिक पोस्ट ने चर्चाएं शुरू कर दी है। जिसमें कहा जाने लगा कि सोनू सूद अब पंजाब की राजनीति में जल्द ही सक्रिय हो सकते हैं। हालांकि यहां यह भी बताना जरूरी है कि पूर्व में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ही सुखबीर सिंह बादल सोनू सूद को राजनीति में आने का ऑफर दे चुके हैं । सोनू सूद ने दोनों नेताओं के इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें : पीके पर फिदा पंजाब कांग्रेस, जोड़ा जा सकता है चुनावी अभियान में

गौरतलब है कि सोनू सूद पंजाब के मोगा निवासी है । वह कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिए चर्चा में आए थे। तब लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया था। कोरोना काल में हजारों लोगों को मुंबई से उनके घरों को पहुंचाने के कारण उन्हें गरीबों का मसीहा कहा गया। इसके इतर अगर राजनीति की बात करें तो सोनू सूद की राजनीति में आने की चर्चाएं समय – समय पर चलती रहती है ।

लेकिन सोनू सूद से ज्यादा राजनीति में आने की उनकी बहन मालविका की चर्चा अधिक होती है। मालविका पिछले 2 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। हो सकता है वह पंजाब का विधानसभा चुनाव भी लड़े। इसको लेकर अभिनेता सोनू सूद कह चुके हैं कि अगर मालविका राजनीति में आती है तो उनका स्वागत है। ऐसे में चर्चा यह है कि बहन और भाई में आखिर कौन पंजाब की राजनीति में सक्रिय होगा। हालांकि यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। लेकिन जिस तरह से पंजाब से लेकर पूरे देश में सोनू सूद के फॉलोअर है उससे यह तय है कि अगर वह राजनीति में आ गए तो उनका सितारा बुलंदियों पर होगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD