[gtranslate]
Country

सोनू सूद राजनीति में आएंगे, किस दल में जाएंगे या अपनी पार्टी बनायेंगे!

“राजनीति वो जो सिर्फ और सिर्फ प्रगति की बात करे
राजनीति वो जो सिर्फ़ गरीब को अमीर बनाने की बात करे ।
राजनीति वो जो बेरोजगार को रोज़गार दिलाने की बात करे।
जो इसके इलावा बात करें तो समझ लेना आपके साथ राजनीति कर गए । जय हिंद।”
साल 2022 शुरू होने से 2 दिन पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने यह ट्वीट करके संकेत दे दिए थे कि वह जल्द ही राजनीति की मुख्यधारा में उतरने वाले हैं। हालांकि उनकी बहन मालविका सूद बहुत दिनों से राजनीतिक समर में उतरने की तैयारी कर रही थी। जिसमें भाई सोनू सूद पूरा समर्थन करते नजर आ रहे थे । तब कहा जा रहा था कि सोनू सूद अपनी बहन मालविका को ही राजनीति में उतारेंगे।
लेकिन अब नई साल से नई उम्मीद जगी है। खासकर उन लोगों को जो सोनू सूद को कोरोना महामारी में पीड़ितों की सेवा करते हुए देख चुके हैं और उन्हें भगवान की उपमा दे चुके हैं। वह चाहते हैं कि सोनू सूद राजनीति की मुख्यधारा में आए और बदलाव कराएं। ऐसे लोगों की इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सोनू सूद न केवल राजनीति में उतरने का मन बना चुके हैं, बल्कि वह अपनी बहन मालविका को लेकर जल्द ही नई पार्टी में जाएंगे।
चर्चा यह भी है कि वह नई पार्टी बनाएंगे। यह पार्टी आगामी फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब में मुख्य भूमिका में होगी।
हालांकि, कुछ दिनों पहले जिस तरह से वह आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गर्मजोशी से मिले। उससे राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में चले जाएंगे । यह कहना जल्दबाजी होगा। क्योंकि दूसरी तरफ सोनू सूद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी मिले हैं। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि वह कौन से दल में जाएंगे या अपनी खुद की पार्टी बनायेंगे।
सोनू सूद कहतें हैं कि सेवा सूद परिवार में जन्मजात बसी हुई है। उनकी मां प्रोफेसर सरोज सूद के निधन के बाद उन्होंने मोगा शहर को आदर्श शहर बनाने का संकल्प लिया था और उसी समय से लगातार योजनाएं बना रहे हैं। जो भी जरूरतमंद सामने आते हैं उनकी मदद कर रहे हैं। वह कहते हैं कि उस समय तो कभी सोचा भी नहीं था कि परिवार का कोई सदस्य राजनीति में आएगा। यहां यह बताना भी जरूरी है कि कल यानी 4 जनवरी के दिन सोनू सूद और उनकी बहन सूद चैरिटी फाउंडेशन पंजाब की अध्यक्षा मालविका सूद 1000 महिलाओं को साइकिल बाटेंगे। यह साइकिलें आंगनवाडी वर्करों को दी जाएंगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD