पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लगभग दो महीने लगातार लॉकडाउन लागू रहा। इस लॉकडाउन के कारण सारे काम ठप्प पड़ गए। कइयों की नौकरी चली गई। अब भी प्राइवेट सेक्टर में लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कहते हैं कि सरकार जनता के मुश्किलों के निवारण के लिए होती है। वह जनता के लिए नौकरी पैदा करती है और जब कोई कहीं मुसीबत में घिरा होता है तो सरकार उसको राहत कार्य पहुंचाती है। लेकिन इस कॉन्सेप्ट को कोरोना महामारी ने गलत साबित कर दिया है।
सरकार ने तो पहले ही कह दिया है कि आत्मनिर्भर बनिए। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से साफ मुकर चुकी है। भले ही लोग सरकार से कोई उम्मीद नहीं रख रही हो लेकिन उनकी उम्मीद की किरण कहीं और अटक कर रह गई है। उन्हें जो भी परेशानी होती वो सिर्फ एक ही व्यक्ति को कहते हैं। वो हैं सोनू सूद। किसी भी काम के लिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद को ट्वीट करते हैं। जहां सरकार की पहुंच नहीं वहां सोनू सूद की पहुंच है। फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आने वाले सोनू लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं।
आपने देखा ही कि कैसे सोनू ने लॉकडाउन में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किए। इस बीच इतने नेक काम करते रहे कि उन्हें शब्दों में अब बयां करने किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल है। वो अब भी नहीं रुके। बिहार के बीच सड़क में एक विधवा और उसके बच्चे को घर दिलवाने से लेकर दशरथ मांझी के परिवार के मदद सबने सुना और देखा। लेकिन अब सोनू लोगों को जॉब दिलवाने में भी उनकी मदद कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में सोनू को ट्वीट कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद करने की गुहार लगाई थी। उस यूजर को भी सोनू ने निराश नहीं किया और उन्हें रिप्लाई करते हुए उनकी मुश्किल हल कर दी।
My official met her.
Interview done.
Job letter already sent.
Jai hind 🇮🇳🙏 @PravasiRojgar https://t.co/tqbAwXAcYt
— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020
ट्विटर यूजर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर शारदा का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद हुए लॉकडाउन के दौरान शारदा को उनकी कंपनी ने निकाल दिया। वह बेरोजगार हो गईं। शारदा ने हार न मानते हुए अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया। सोनू सूद से यूजर ने शारदा की नौकरी लगवाने में मदद की गुहार लगाई। उन्होंने लिखा, “सर प्लीज! देखिए कि शारदा की क्या हरसंभव मदद की जा सकती है। उम्मीद है आप जवाब देंगे।”
ट्विटर यूजर को सोनू ने निराश नहीं किया और उन्होंने शारदा की नौकरी लगवा दी। सोनू ने ट्वीटर यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, “मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद।”
मालूम हो कि सोनू ने ‘प्रवासी रोजगार’ नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है। यह प्लेटफॉर्म प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। सोनू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर पिछले दिनों दी थी।
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया। देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन के साथ डिस्कशन किया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के स्टार्टअप हैं।” वहीं सोनू ने कहा है कि देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।
बहरहाल सोनू सूद की दरियादिली देख हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है। लोगों की दुआएं मिल रही है। जिसे पाकर सोनू खुद बहुत खुश हैं और इसे अपनी खुशनसीबी समझ रहे हैं।