भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई ‘अग्निपथ ‘ योजना का देश भर में विरोध को लेकर अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं से अपील की है कि हिंसक आंदोलन न करें।
दरअसल,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अस्पताल से देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है। इस संदेश में सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है। कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में लिखा,’आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों लाखी पद होने के बावजूद पिछले तीन साल से सेना भर्ती नहीं होने का दर्द में समझ सकती हूं। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा के देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस संदेश को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। इस संदेश में कांग्रेस पार्टी युवाओं को समर्थन देती दिखाई दे रही है। सोनिया गांधी ने अपने संदेश में आगे लिखा, मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा कि जो पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस पर सवाल उठाये हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने और आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है।
हम एक सच्चे देश भक्त की तरह, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ लॉन्च की थी, जिसके बाद से देश के विभिन्न राज्यों में योजना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया और सरकारी वाहनों पर आग लगा दी है तो वही तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान एक युवक की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए।
क्या है ‘अग्निपथ’ योजना
केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार वर्ष के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी। 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।