[gtranslate]
Country

सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश, धैर्य और संयम के लिए देशवासियों को कहा धन्यवाद

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

कोरोना संकट के बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम संदेश दिया। सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना संकट में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है। उन्होंने कहा, “आज देश कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए योद्धाओं की हर मदद के लिए तैयार है। कांग्रेस कार्यकर्ता आपकी हर संभव मदद करेगा। हम आपके साथ खड़े हैं। हम जल्द ही इस संकट से बाहर निकल जाएंगे।”

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पांच ठोस सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आप सभी देशवासी अपने घर पर सुरक्षित होंगे और लॉकडाउन का पालन कर रहे होंगे। हमारे योद्धा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजूद इस लड़ाई को जीतने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निजी सुरक्षा उपकरण के अभाव में भी इलाज कर रहे हैं। पुलिस डॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है। सरकारें भी कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हमें इस सभी का सम्मान करना है, कई जगहों पर डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव करने की खबरें आई हैं, ये गलत है।”

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की आकड़ा 10,000 के पार हो गई है जबकि 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 10,453 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जबकि 453 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है। जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD