[gtranslate]
Country

वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी ने बोला सरकार पर हमला, आर्थिक पैकेज को बताया खोखला

घर लौट रहे वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी ने बोला सरकार पर हमला, आर्थिक पैकेज को बताया खोखलाप्रवासी मजदूरों के रेल टिकट का पूरा खर्च उठाएगी कांग्रेस

भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच सोनिया गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में कहा है कि कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से घोषित आर्थिक पैकेज पूरी तरह खोखला है।

वर्किंग कमिटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सोनिया गांधी ने कहा, “भारत को कोरोना महामारी और चीन से बॉर्डर पर गतिरोध के बीच बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा रहा है। इसका एक बड़ा कारण बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का कुप्रबंधन और गलत नीतियां भी हैं। ये समय था कि सीधे गरीबों के हाथों में पैसे दिए जाते और MSME सहित बाजार में मांग को बरकरार रखा जाता। इसकी बजाय सरकार ने एक खोखले पैकेज की घोषणा की है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कुप्रबंधन को मोदी सरकार की ‘सबसे विनाशकारी विफलताओं’ के तौर पर दर्ज किया जाएगा। सोनिया गांधी ने देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लगातार 17 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाते हुए लोगो की मुसीबत और बढ़ाई है। सोनिया ने कहा कि ये उस समय हो रहा है जब कच्चे तेल के दाम गिरे हैं।

वहीं, मनमोहन सिंह ने इस बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उस साहस और प्रयास से नहीं निपटा गया, जिससे इस संकट से निपटा जाना चाहिए था। साथ ही चीन से जारी गतिरोध को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कि सीमा पर संकट से अगर दृढ़ता से नहीं निपटा गया, तो यह एक गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD