सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लोगों को फंसाने का सिलसिला जारी है। इसी दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अपहरणकर्ताओं ने पहले इंस्टाग्राम में एक लडकी की फर्जी आईडी बनाई । इसके बाद लड़की बनी उस फर्जी आईडी से कारोबारी के बेटे को प्रेमजाल में फसाया गया। उसे मैसेज करके अपने प्यार की दुहाई दी और उसको मिलने बुला लिया। इसके बाद जब लड़का फर्जी लड़की से मिलने आया तो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
यही नहीं बल्कि बाद में अपहर्णकर्ताओ ने उसके कारोबारी पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी । हालांकि बाद में पुलिस के त्वरित कार्यवाही से बदमाशों को पकड़ लिया गया है। साथ ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कारोबारी बेटे को पुलिस ने छुड़ा लिया है । तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
यह मामला रायपुर के ओसीबी चौक अहमद कॉलोनी का है। जहां मोहम्मद यूनुस नाम का एक कारोबारी रहता था। सोहेल कारोबारी का बेटा था। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे सोहेल यह कहकर घर से निकला कि वह 5 मिनट में घर पर वापस आ जाएगा। मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसे उसके नंबर पर फोन किया गया । लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद 11:45 बजे सोहेल के नंबर पर फोन आया और अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता को बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है।
इसी के साथ ही अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से ₹30 लाख रूपये की फिरौती मांगी । इसके बाद कारोबारी ने अपने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लिया और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया ।
बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम लेने के लिए अपह्रत युवक के पिता को बाल पोर्ट सिटी के पास भट्टा गांव बुलाया था। लेकिन वहां अपह्रत युवक के परिजनों की बजाय सादी ड्रेस में पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने कार से रुपये लेने आए मौदहापारा निवासी आमीन अली को पकड़ लिया । इसके बाद दो और अपहर्णकर्ताओ को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।