[gtranslate]
Country

बेहतर शिक्षा के लिए अब एसओएल के छात्रों को नहीं करना पड़ेगा दूरी का सामना

शिक्षा को ही किसी देश का मेरुदंड कहा जाता है। इसी आधारशिला पर उसकी अवनति-उन्नति निर्भर करती है इसलिए अब देश का भविष्य यानि विद्यार्थी वर्ग दूरी के कारण शिक्षा से महरूम न हो इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के विद्यार्थियों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। अब विद्यार्थियों को एसओएल की कक्षाएं लेने के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ेगा बल्कि अब उन्हें अपनी सुविधा अनुसार अपना ‘स्टडी सेंटर’ वहीं उपलब्ध हो जाएगा। दरअसल एसओएल उत्तरी पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे शहरों में सेल्फ डिजाइन सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है, जहां एसओएल की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन इलाकों में रहने वाले सभी विद्यार्थी अब वहीं पर कक्षाएं ले सकेंगे।
क्या है एसओएल
यानि स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग 
गौरतलब है कि एसओएल  के छात्रों को पढ़ने के लिए दिल्ली आना पड़ता है और इसके लिए स्टडी सेंटर में कक्षाएं चलाई जाती हैं। यह सेंटर कॉलेज में चलाए जाते हैं। कई बार कॉलेज अपने यहां सेंटर बनाने से मना कर देते हैं। इसलिए अब डीयू के कॉलेज ही लर्निंग स्पोर्ट सेंटर बनेंगे।
एसओएल निदेशक प्रोफ़ेसर दूबे द्वारा बताया गया कि अब कॉलेजों के लिए यह सेंटर बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेज पहले एसओएल के लिए सेंटर देंगे, उसके बाद ही किसी अन्य संस्थान या विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएंगे। डीयू कॉलेजों में इग्नू के लिए भी सेंटर बनते हैं। इसलिए कॉलेजों को पहले एसओएल को ही सेंटर के लिए मंजूरी देनी होगी।
एसओएल निदेशक प्रो.सी.एस दुबे ने कहा कि ताहिरपुर, फरीदाबाद और  सोनीपत में डीयू के पास कुछ जमीन है। इसलिए यह तैयारी की जा रही है कि इन इलाकों में एसओएल के सेल्फ डिजाइन सेंटर बनाए जाएं। एसओएल के पास सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त धनराशि है। इन्हें तैयार करने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। इन सेंटरों के बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत उन इलाकों के विद्यार्थियों को होगी जो दिल्ली पढ़ने आते हैं। उन्हें वहीं स्टडी सेंटर उपलब्ध हो जाएगा। एसओएल में लगभग 50 हजार विद्यार्थी नामांकन करते है और एनसीआर के विद्यार्थियों को कई बार स्टडी सेंटर घर से काफी दूर मिलते हैं। इस सुविधा से अब एसओएल में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को दूरी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD