[gtranslate]
Country

स्लम प्रिंसेस बनी स्कीनकेयर की ब्रांड एम्बेसडर

”कौन कहता है आसमान में सुराख़ हो नहीं सकता , एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों….” दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों पर मुंबई के धारावी में रहने वाली 15 वर्षीय ‘मलीशा खारवे’ ने  दिखाया है जिन्हे स्लम प्रिंसेस के नाम से भी जाना जाता है।

 

मलीशा का जन्म मुंबई के एक गरीब परिवार में हुआ। लेकिन इनकी और इनके परिवार की हालत जितनी ज्यादा खराब थी मलीसा के सपने उतने ही बड़े थे। मलीसा का रंग सावला है पर उन्हें अपने रंग से कोई लेना देना नहीं है।  उन्हें बस अपने सपने को पूरा करना है। अपने सपनों की ओर बढ़ती यही स्लम प्रिंसेस आज बड़े ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन गई है। स्कीनकेयर ब्रांड ने उसे  अपने नए कैम्पेन ”द युवती कलेक्शन” का फेस बना दिया है।

 

https://www.instagram.com/reel/CqnTztIAiIb/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

 

कैसे फेमस हुई मलीशा

 

15 साल की मलीशा सुर्खियों में तब आई जब हॉलीवुड के एक एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने उसके नाम पर गो फंड मी के नाम से एक पेज बनाया । जिसमे वह अपने दैनिक जीवन को दिखते हुए पोस्ट डालती थी जो लोगों को पसंद आने लगी और इसी तरह धीरे – धीरे  मलीशा की जिन्दगी बदलने लगी। अब तक  इस छोटी सी मॉडल ने कई मॉडलिंग गिग्स भी किए हैं। आज उसके पास दो हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी आ चुके हैं।  इससे पहले भी उन्होंने एक शार्ट फिल्म ” लिव योर फैरीटेल ” में भी काम कर चुकी है।  जिसमे स्लम एरिया के बच्चों की कहानी को दिखाया गया है।

 

बड़े सपने देखने वाले गरीब बच्चों की प्रेरणा

 

मलीशा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह अपनी शब्दों का प्रयोग सही ढंग से करती है जो स्पष्ट और सादे से रहते हुए दिलों को छू जाते हैं। मलीशा के अंदर कितनी रचनात्मकता है इसका अंदाज़ा उनकी पोस्ट देख कर लगाया जा सकता है। वह कहती हैं उन्हें रंग से नहीं दिल से मतलब है। हमेशा से ही मॉडलिंग व फ़िल्मी दुनिया में जाने का सपना है। वह कहती हैं कि मुझे मॉडलिंग अच्छी लगती है और जो मुझे पसंद नहीं करते उन्हें मैं सिर्फ एक बात कहती हूं कि आप मुझसे 80 प्रतिशत नफरत करें लेकिन मैं आपको 100 फीसदी नजरअंदाज करूंगी। सरहनीय है कि मालीशा ने कभी अपनी परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और आगे बढ़ी। मलीशा ने उन हजारों लड़कियों को प्रेरित किया है जो कुछ बनने का ख्वाब देखती हैं। ये भी एक अचीवमेंट ही है कि उन्हें कॉस्मोपॉलिटन
(Cosmopolitan) मैग्जीन के कवर पेज पर जगह दी गई।

 

https://www.instagram.com/p/Cj5Pj6VhTZD/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD