[gtranslate]
Country

सिवान में ब्राह्मण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

सिवान में ब्राह्मण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

अभी पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी बीच बिहार के सिवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने ब्राह्मण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सिवान जिले में अंदर थाना के घेराई गांव में हुआ है। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोलियां मारी। जख्मी हालात में उनको वहां से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टिंकू के भाई के मुताबिक, वह घर के सामने दरवाजे की ओर बैठे थे तभी 6 लोग बाइक पर आए और उनपर गोलियां बरसाने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पता तब तक टिंकू को 3 गोलियां लग गई थी और वह वहीं गिर गए। इसके पहले भी उनके एक और भाई की हत्या हो चुकी है जिसमें टिंकू गवाह थे। टिंकू के भाई ने आरोप लगाया कि प्रशासन से सुरक्षा का आवेदन देकर परिजनों ने बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच में भी जुट गई है।

टिंकू दुबे वाराणसी रेलवे मंडल की तरफ से जिले में यात्री सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। घटना के बाद एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है। लॉकडाउन के दौरान हुई हत्या की इस घटना ने जिला प्रशासन समेत पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी वारदात के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD