[gtranslate]
Country

कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए बालकनी से गाया ‘गायत्री मंत्र’

कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए बालकनी से गाया 'गायत्री मंत्र'

कोरोना वायरस के कारण विश्व के कुछ देशों में लोगों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया है। इटली और चीन के बाद इस वायरस के संक्रमण के चलते भारत के कई हिस्सों में लोगों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया है।

एक तरफ जहां इसको लेकर दहशत है तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें जिम ट्रेनर बिल्डिंग में बंद लोगों को एक्सरसाइज करा रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किए जा रहे हैं। बालकनियों में गाना गाना और बैड मिंटन जैसे कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं।

अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लोग गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं। ये वीडियो गुरुग्राम का है। वीडियो में सोसाइटी के लोग घर से बाहर निकलकर गायत्री मंत्र का जाप करते नजर आ रहे हैं। लोगों का बालकनी में खड़े होकर गायत्री मंत्र के जाप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में शंख की आवाज आती है जिसके बाद घंटियों की आवाज सुनाई देने लगती हैं। घंटियों की आवाज के साथ ही गायत्री मंत्र की आवाज गूंजती हैं।

दरअसल, गुरुग्राम में तीन लोगों को कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया हैं। इस वीडियो के जरिए बालकनी में खड़े होकर गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद हाउसिंग सोसायटी के लोग ये बताना चाह रहे हैं कि वो इस महामारी का सामना साहसपूर्वक करेंगे। अभी तक इस वीडियो को 5 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही सैंकड़ों  सोशल मीडिया यूजर्सने इसे शेयर किया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकार की ओर से सभी मॉल, साप्ताहिक बाज़ार, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब और मूवी थिएटर 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही ज्यादा लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने से भी मना किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD