[gtranslate]
Country

ऑनलाइन पढ़ाई के साइड इफेक्ट: छठी क्लास के स्टूडेंट को पडी पोर्न की लत, 6 साल की बच्ची से किया रेप

कोरोना काल में बच्चों पर सबसे ज्यादा पढ़ाई की मार पड़ी। स्कूल बंद हो गए तो अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने की चिंता हो गए। दूसरी तरफ स्कूलों को भी अपने हर महीने आने वाली फीस की कमी महसूस हुई तो ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम शुरू हुआ।

पब्लिक स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का जोर देकर उनके हाथों में मोबाइल को जरूरी बताने लगे। मजबूरी में अभिभावकों ने अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल थमा दिए। लेकिन यह मोबाइल बाद में बच्चों को पढ़ाई की बजाए दूसरे रास्तों की ओर भटका गयें। जिनमें अब ऑनलाइन पढ़ाई के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं।

जिसका एक सनसनीखेज मामला यह सामने आया है कि एक 12 साल के बच्चा मोबाइल में ऑनलाइन पढ़ाने पढ़ाई करते करते पोर्न साइट तक पहुंच गया। जहां वह पोर्न साइट देखते देखते उसका आदि हो गया। बाद में इसका परिणाम यह निकला कि वह रिश्ते में अपनी बहन लगने वाली 6 साल की बच्ची से ही रेप कर रिश्तों को कलंकित कर गया।

यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में। जहां 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोप में कक्षा 6 के स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कोरोना के चलते बच्चे को पिता ने मोबाइल थमा दिया था । मोबाइल में पढ़ाई करते करते ही उसे 1 दिन अश्लील वीडियो का लिंक सामने आ गया। जिस पर उसने अनजाने में क्लिक कर दिया।वह लिंक पोर्न साइट का था।

बाद में बच्चा पढ़ाई में रुचि कम लेने लगा और उस पोर्न साइट को ज्यादा देखने लगा । जिसका वह आदी हो गया । हालांकि इस मामले में अभिभावकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिन्होंने बच्चे के मोबाइल को देखना तक उचित नहीं समझा। अगर अभिभावक समय रहते बच्चे के मोबाइल को देख लेते तो शायद उन्हें बच्चे की इस लत का पता चल जाता।

You may also like

MERA DDDD DDD DD