[gtranslate]
Country

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन

बड़ी जनसंख्या वाले स्वंत्र भारत में पहला आम चुनाव होना उस दौरन मील का पत्थर साबित हुआ था। इस वजह से पहला आम चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत के पहले मतदाता का गौरव प्राप्त करने वाले श्याम सरन नेगी उस समय सबसे पहले अपना मतदान किया था। लेकिन हाल ही दिनों में इनकी मृत्यु हुई है। ये हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रहने वाले थे। उनका जन्म स्वतंत्र भारत से पहले 1917 में हुआ था। इस वजह से श्याम सरन नेगी भारत के सबसे वरिष्ठ मतदाता माने जाते थे।

 

गौर करने वाली बात यह है कि स्याम सरन नेगी ने मौत से दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था। उनका वोट लेने के लिए चुनाव आयोग द्वारा खास इंतजाम किया गया था। श्याम सरन को लाल कालीन पर लाया गया और पूरे सम्मान के साथ उनका वोट लिया गया था। दरअसल बुजुर्ग होने के चलते मतदान टीम खुद उनके घर पहुँची थी। वहां मतदान टीम ने पोस्टल बैलेट के जरिए चुनाव की तारीख से पहले ही उनका वोट लिया था। आम चुनाव के पहले मतदाता रहने वाले नेगी की उम्र 106 साल थी। तीन दिन पहले 2 नवंबर को ही श्याम सरन नेगी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए मतदान किया था। बुजुर्ग श्याम सरन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिस वजह से उनकी मौत हो गई। किन्नौर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आबिद हुसैन के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से श्याम सरन नेगी के अंतिम संस्कार की तैयारियां की गई है ।

 

 

श्याम सरन ने पहले आम चुनाव से लेकर अब तक वोट डालने का कोई मौका नहीं छोड़ा था । चुनाव आयोग ने अपने आर्काइव के आंकड़ों से इसकी पुष्टि भी की है । ऐसे में कहा जा रहा है कि वो हर मतदाता के लिए प्रेरणा थे। बीबीसी की रिपोर्ट अनुसार वे भारत के सबसे बुर्जुग वोटर थे । उन्हें कभी इसका एहसास नहीं था कि एक दिन युवा मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए उनका उदाहरण दिया जाएगा। बीबीसी के मुताबिक नेगी बताते हैं, “जब मेरे जैसा बुजुर्ग आदमी मतदान के दिन बूथ जा सकता है तो दूसरे क्यों नहीं जा सकते ,निश्चित तौर पर, युवा मेरे जीवन से यह सीख ले सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत में अंग्रेजी शासन खत्म होने के बाद 1951 में पहली बार आम चुनाव हुए थे। 25 अक्टूबर, 1951 को लाइन में लगकर मतदान करने वाले पहले शख्स श्याम सरन नेगी थे। उस वक्त यह आम चुनाव फरवरी 1952 तक चले थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से 5 महीने पहले ही मतदान करा लिया गया था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले गूगन ने नेगी पर एक फ़िल्म बनाई थी “प्लेज टू वोट ” ये फिल्म इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इस फ़िल्म को अमिताभ बच्चन सहित तमाम दूसरे ब्रैंड एंबैसडरों ने भी देखा था।

 

यह भी पढ़ें : ब्लैकलिस्ट कंपनी करेगी कारम डैम का निर्माण

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD